बिग बॉस 14: पनवेल में फार्म हाउस से प्रोमो शूट करेंगे सलमान, जानिए क्या होगा खास!
क्या है खबर?
सलमान खान की होस्टिंग वाले विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन को इतना पसंद किया गया कि इसके प्रतिभागी घर से बाहर आने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस शो को खत्म हुए कई महीने बीत चुके हैं और अब फैंस को 'बिग बॉस 14' का बेसब्री से इंतजार है।
वहीं अब इस नए सीजन की तैयारियां भी शुरु होने लगी है। अब शो के पहले प्रोमो को लेकर भी खबरे सामने आई हैं।
कोरोना संकट
कोरोना के कारण फार्म हाउस से ही शूट करेंगे सलमान खान
इस बार कोरोना के कारण मेकर्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 'बिग बॉस 14' के पहले प्रोमो शूट की तैयारियां कर रहे हैं।
पहले कहा जा रहा था कि जून में इसका पहला प्रोमो रिलीज हो जाएगा, लेकिन कोरोना के कारण इसे शूट करना ही संभव नहीं हो पाया।
अब खबर आई है कि सलमान खान पनवेल में अपने फार्म हाउस पर ही प्रोमो शूट कर सकते हैं। प्रोमो के साथ ही सलमान 'बिग बॉस 14' का ऐलान करेंगे।
जानकारी
सोशल डिस्टेंसिंग को दी जाएगी अहमियत
रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल शो की क्रिएटिव टीम सलमान खान के साथ इसके फॉर्मेट पर काम कर रही हैं। कहा जा रहा है कि अक्टूबर में शो का प्रीमियर हो सकता है। इस बार शो में सोशल डिस्टेंसिंग को ही अहमियत दी जाएगी।
अहतियात
300 लोगों की टीम मिलकर तैयार करती है 'बिग बॉस'
हर साल बिग बॉस की तैयारियां बेहद शानदार ढंग से की जाती है। वहीं इसके सभी प्रोमोज भी काफी दिलचस्प होते हैं। हालांकि, इस बार कोरोना वायरस ने खेल को काफी हद तक बदल दिया है। बिग बॉस की टीम भी इस महामारी को ध्यान में रखते हुए ही नए सीजन की तैयारियां कर रही है।
इस शो को बनाने में करीब 300 लोगों की मेहनत होती है। जबकि कोरोना क कारण अब इतने लोगों के साथ काम नहीं करेंगे।
जानकारी
सलमान से पहले अमिताभ ने भी घर से ही शूट किया प्रोमो
सलमान से पहले महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने सुपरहिट क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन के प्रोमो के लिए भी अपने घर से ही शूट किया था। वह शो के लिए शूट किए गए हर वीडियो में अपने घर में ही बैठे दिखे।
प्रतिभागी
इन सितारों के नाम कंटेस्टेट्स के तौर पर आ चुके हैं सामने
गौरतलब है कि इन दिनों मेकर्स शो के प्रतिभागियों के रूप में दिखाई देने वाले सितारों से बात कर रहे हैं।
अब तक इस 'हमारी बहू सिल्क' के अभिनेता जान खान, पिछले सीजन में नजर आ चुके पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी, 'भाभी जी घर पर हैं' की शुभांगी अत्रे, अभिनेत्री चाहत खन्ना और शगुन पांडे जैसे कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं।
हालांकि, शुभांगी पहले ही कह चुकी हैं कि फिलहाल वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगी।