सलमान खान से रणवीर सिंह तक, इन बॉलीवुड सितारों ने दी सबसे ज्यादा 200 करोड़ी फिल्में
क्या है खबर?
एक दौर ऐसा था कि अगर बॉलीवुड में किसी सितारे की फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती थी तो उसे सुपर-डुपर हिट माना जाता था। इस पैमाने पर खरी उतरने वाली फिल्में भी कम ही होती थीं।
वैसे अब ये पैमाना बदल गया है। अब कई फिल्में 200-300 करोड़ ही नहीं, 500 करोड़ से 1,000 करोड़ तक की कमाई आसानी से कर लेती हैं।
आइए सबसे ज्यादा 200 करोड़ी फिल्में देने वाले बॉलीवुड सितारों के बारे में जानें।
#1
सलमान खान
बॉलीवुड में अब तक सलमान खान ने सबसे ज्यादा 200 करोड़ी फिल्में दी हैं। ये सिलसिला शुरू हुआ था फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से। 75 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 918 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसके बाद उनकी फिल्म 'सुल्तान' ने 623 करोड़ रुपये कमाए थे।
उनकी 'बजरंगी भाईजान', 'किक', 'प्रेम रतन धन पायो', 'भारत' और पिछली बार आई 'टाइगर 3' भी 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी।
#2
आमिर खान
आमिर खान की '3 इडियट्स' 55 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये कमाए थे। उनकी फिल्म 'धूम 3' ने भी खूब नोट छापे थे। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये थे और इसने 556 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी।
आमिर की फिल्म 'दंगल' ने दुनियाभर में 2,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था, वहीं उनकी फिल्म 'पीके' ने लगभग 769 करोड़ रुपये तो 'गजनी' ने 232 करोड़ रुपये कमाए थे।
#3
शाहरुख खान
शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' 70 करोड़ रुपये की लागत से बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 424 करोड़ रुपये कमाए थे।
उनकी साल 2023 में आईं 'पठान' और 'जवान' जैसी दोनों फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं और दोनों ने ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 342 करोड़ तो 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 424 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
#4 और #5
रणवीर सिंह और रणबीर कपूर
रणवीर सिंह की 'पद्मावत' ने 572 करोड़ रुपये कमाए थे तो उनकी फिल्म 'सिम्बा' ने 400 करोड रुपये अपने खाते से जोड़े थे। उधर महज 60 करोड़ रुपये की लागत से बनी उनकी फिल्म 'गली बॉय' ने 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
दूसरी ओर रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'संजू' ने 587 करोड़ रुपये कमाए थे तो उनकी पिछली फिल्म 'एनिमल' ने दुनियाभर में 917 करोड़ रुपये बटोरे थे। यह रणबीर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है।
जानकारी
ये सितारे भी शामिल
अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन', 'दृश्यम 2' और 'सिंघम अगेन', अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' और 'गुड न्यूज' तो ऋतिक रोशन की 2 फिल्में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। उनकी फिल्में 'वॉर' और 'कृष 3' ने ये कमाल किया था।