Page Loader
क्या हॉलीवुड फिल्म में ऑटो-ड्राइवर की भूमिका निभाएंगे सलमान खान? सेट से सामने आया वीडियो 
हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का लुक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

क्या हॉलीवुड फिल्म में ऑटो-ड्राइवर की भूमिका निभाएंगे सलमान खान? सेट से सामने आया वीडियो 

Feb 21, 2025
11:27 am

क्या है खबर?

सलमान खान इन दिनों सऊदी अरब में हैं और अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस थ्रिलर फिल्म सलमान अपने करीबी दोस्त और अभिनेता संजय दत्त के साथ कैमियो करने जा रहे हैं। अब खबर है कि सलमान इस फिल्म में एक ऑटो-ड्राइवर की भूमिका में नजर आएंगे। सेट से सलमान का एक नया वीडियो लीक हो गया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।

वीडियो

वीडियो हो रहा वायरल

सामने आए वीडियो में सलमान को ऑटो-ड्राइवर की खाकी वर्दी पहने हुए देखा जा सकता है। वह एक ऑटो-रिक्शा के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं। सलमान के किरदार के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। काफी समय से सलमान अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो