कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे सलमान खान- रिपोर्ट
कॉमेडियन कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। दरअसल, एक कार्यक्रम में इस बार उन्होंने अपने व्यंग्य के जरिए सलमान खान पर टिपण्णी की, जिसके बाद उन्होंने मांफी मांगने से भी साफ इनकार कर दिया। सलमान के अलावा कुणाल ने अरबाज खान और सोहेल खान को भी घसीटा। अफवाहों का बाजार गर्म है कि सलमान ने कुणाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला किया है। हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
कुणाल ने कही ये बात
अपने एक कार्यक्रम में कुणाल रिएलिटी शो 'बिग बॉस OTT' में ऑफर मिलने को लेकर बात करते नजर आए थे। उन्होंने कहा था, "मुझे अंबानी के ओटीटी पर जाने और सलमान खान से मॉरल लेसन (नैतिक शिक्षा) लेने का ऑफर मिला है। हर शनिवार सलमान खान आएंगे और आपको बताएंगे कि एक बेहतर इंसान कैसे बनें।" इसके बाद कुणाल ने सलमान की कुछ व्यक्तियों की नकल की और अपशब्द कहे। कुणाल का यह वीडियो KRK ने भी साझा किया था।