सलमान खान अकेले नहीं होस्ट करेंगे 'बिग बॉस 13', साथ होंगी फीमेल होस्ट!
टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। 'बिग बॉस' दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। शो में कंटेस्टेंट की नोक-झोक के अलावा दर्शकों को इसे पसंद करने का एक कारण सलमान खान भी हैं। अब एक बार फिर 'बिग बॉस' अपने नए सीजन के साथ लौटने वाला है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक 13वां सीजन भी सलमान ही होस्ट करने वाले हैं।
सलमान अकेले होस्ट नहीं करेंगे शो
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि सलमान, 'बिग बॉस' के सेट को लोनावला से मुंबई शिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सलमान शो के साथ-साथ संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' को भी शूट कर पाएं। बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक सलमान शो को अकेले नहीं होस्ट करेंगे। कहा जा रहा है कि शो में नयापन लाने के लिए सलमान किसी फीमेल स्टार के साथ शो को होस्ट करेंगे।
सोर्स ने कहा ये
बॉलीवुड लाइफ को सोर्स ने बताया, "सलमान ने महसूस किया कि शो में नयापन लाने के लिए मेकर्स को एक फीमेल को-होस्ट रखनी चाहिए। हो सकता है सलमान थोड़ा बैकसीट ले लें और फीमेल को-होस्ट को एक्सपोजर दें। ताकि वो शो में नयापन ला सकें।" सोर्स ने आगे बताया, "अब तक इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं है, केवल इस पर शुरुआती स्तर पर बातचीत चल रही है।"
पिछले चार सीजन से सलमान कर रहे हैं होस्ट
बता दें कि इससे पहले 'बिग बॉस' को अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा होस्ट कर चुके हैं। हालांकि, सलमान इस शो से लंबे वक्त यानी सीजन 4 से जुड़े हुए हैं।
'बिग बॉस' का हिस्सा हो सकती हैं जरीन
वहीं, कुछ दिन पहले 'बिग बॉस' को लेकर एक और रिपोर्ट सामेने आईं थीं कि सलमान शो में जरीन खान की एंट्री करवाने वाले हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि 'बिग बॉस' में सेलिब्रिटीज की लिस्ट में जरीन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। जानकारी दे दें कि जरीन को बॉलीवुड में लाने का श्रेय भी सलमान को ही जाता है। जरीन ने सलमान की फिल्म 'वीर' से ही बॉलीवुड में एंट्री ली थी।
दीपिका बनीं थीं 'बिग बॉस 12' की विजेता
'बिग बॉस' के पिछले सीजन की बात करें तो पिछली बार की थीम 'विचित्र जोड़ी' था। पिछली बार कॉमनर्स बनाम सेलिब्रिटीज में कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। पिछली बार दीपिका कक्कड़ इस शो की विजेता बनीं थीं।