फायरिंग के बाद भी सलमान खान जारी रखेंगे काम, टीम से कहा- प्लान रद्द न करें
सलमान खान के मुंबई स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी, जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। फिलहाल सलमान के हौंसले बुलंद हैं। नई खबर के मुताबिक, घर के बाहर फायरिंग के बाद भी सलमान अपना काम जारी खरने वाले हैं। उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों से किसी भी योजना को रद्द न करने के लिए कहा है। सलमान फायरिंग की घटना को अपनी जिंदगी में ज्यादा तवज्जों नहीं देना चाहते।
सलमान के पास हैं कई विज्ञापन
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान फिलहाल किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनके पास कुछ विज्ञापन हैं। अभिनेता अपनी तय योजनाओं में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। फायरिंग की घटना के बाद अरबाज खान, शूरा खान, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी, अर्पिता खान, आयुष शर्मा और कई अन्य लोग सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे। बता दें, लॉरेंस के गैंग से सलमान को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे सलमान
सलमान को आखिरी बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 285.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। सलमान ने ईद के खास मौके पर अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'सिकंदर' रखा गया है। फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करने वाले हैं। सलमान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।