Page Loader
लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच अपना काम जारी रखेंगे सलमान खान, सामने आई ये जानकारी
कब रिलीज होगी 'सिकंदर'? (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच अपना काम जारी रखेंगे सलमान खान, सामने आई ये जानकारी

Oct 17, 2024
03:26 pm

क्या है खबर?

बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर से चर्चा में आ गया। दरअसल, बिश्नोई ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली है। सिद्दीकी की हत्या के बाद अब सलमान खान की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभिनेता को कई बार बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, बिश्नोई से लगातार मिल रहीं धमकियों से सलमान नहीं डरते। वह अपना काम रोकने के मूड में नहीं हैं।

रिपोर्ट

शांत नहीं बैठने वाले सलमान 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोस्त सिद्दीकी की हत्या और अपनी जान का खतरा होने के बावजूद सलमान ने अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग रोकने से इनकार कर दिया है। सलमान जल्द ही अपनी इस फिल्म के सेट पर लौटने वाले हैं। जैसी योजना थी, वो उसी के मुताबिक अपने काम कर रहे हैं। वह इस मामले को सलमान ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते, इसलिए उन्होंने अपनी टीम को साफ कहा कि उनके शेड‌यूल में कोई बदलाव न किया जाए।

सिकंदर

कब रिलीज होगी 'सिकंदर'? 

'सिकंदर' के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे दिग्गज सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। 'सिकंदर' को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।