बिग बॉस 16: सलमान खान के साथ नए साल का जश्न मनाने पहुंचे धर्मेंद्र
'बिग बॉस 16' इन दिनों टीवी पर सबसे चर्चित शो में से एक है। वैसे तो यह शो अपने घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़ों और मनमुटाव के कारण चर्चा में रहता है, लेकिन जब बात जश्न की हो तो घरवाले किसी से पीछे नहीं रहते। इस हफ्ते नए साल का जश्न भी घरवाले इसी धूम के साथ मनाने वाले हैं। शो के होस्ट सलमान खान सेलिब्रिटी मेहमानों और घरवालों के साथ नए साल का जश्न मनाते नजर आएंगे।
सलमान ने धर्मेंद्र के साथ की मस्ती
कलर्स टीवी द्वारा जारी किए गए शो के प्रोमो में नए साल की धूम दिखाई दे रही है। इस हफ्ते सलमान साल का आखिरी 'वीकेंड का वार' होस्ट कर रहे हैं। प्रोमो में सलमान दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। सलमान और धर्मेंद्र के साथ कृष्णा अभिषेक कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद सभी सितारे धर्मेंद्र के लोकप्रिय गाने 'यमला पगला दीवाना' पर झूमते हुए नजर आते हैं।
शो का नया प्रोमो
जश्न से पहले अपने अंदाज में दिखे सलमान खान
इससे पहले शुक्रवार को सलमान घरवालों को डांटते-समझाते नजर आए। सलमान ने शालीन भनोट और अर्चना गौतम को उनके भाषा के लिए फटकार लगाई। उन्होंने शालीन से सवाल किया कि उनको उकसाने वाले घर के बाकी लोग भी हैं लेकिन वह सिर्फ अर्चना पर क्यों भड़के थे। वहीं सलमान ने अर्चना से अकेले में बातकर उन्हें उनकी भाषा काबू में रखने के लिए कहा और उन्हें ऐसा न करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
अब्दु को लेकर सलमान ने निमृत की लगाई क्लास
इस हफ्ते अब्दु रोजिक ने घर में वापसी की है। वह कुछ समय के लिए घर से बाहर निकल गए थे। शो में सलमान ने निमृत को अब्दु को फुटेज के लिए इस्तेमाल करने पर भी डांट लगाई। उन्होंने कहा कि अब्दु अब उनसे बात नहीं कर रहे हैं तो वह कहीं नजर ही नहीं आ रही हैं। वह सिर्फ अब्दु की वजह से दिखाई देती थीं। बता दें शो में अब्दु और निमृत की दोस्ती चर्चा में थी।
शो को मिला NCSC का नोटिस
लड़ाई-झगड़ों के लिए चर्चा में रहने वाला यह शो कानूनी मुसीबत में भी फंस गया है। नैशनल कमिशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट्स (NCSC) ने शो में हुए एक जातिवादी टिप्पणी के लिए नोटिस भेजा है। एक झगड़े के दौरान विकास ने अर्चना पर जातिवादी टिप्पणी की थी जिसके लिए NCSC ने नोटिस भेजकर विकास के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। NCSC ने यह नोटिस निर्माताओं के साथ महाराष्ट्र सरकार और राज्य पुलिस को भी भेजा है।