बिग बॉस 16: विकास मानकतला की जातिवादी टिप्पणी पर शो को NCSC का नोटिस
'बिग बॉस 16' कंटेस्टेंट्स में होने वाले लड़ाई-झगड़ों के कारण लगातार चर्चा में है। शो में अक्सर प्रतिभागी एक-दूसरे पर आपा खोते नजर आते हैं। इसके लिए कभी बिग बॉस उनको फटकार लगाते हैं तो कभी सलमान खान उनकी क्लास लेते नजर आते हैं। विकास मानकतला और अर्चना गौतम की ऐसी ही एक लड़ाई के कारण अब निर्माता कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। विकास के टिप्पणी पर नैशनल कमिशन फॉर शेड्यूल्ड कास्ट्स (NCSC) ने शो को नोटिस भेजा है।
NCSC ने की विकास पर कार्रवाई की मांग
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, NCSC ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शो को एक नोटिस भेजा है। आयोग ने यह नोटिस महाराष्ट्र सरकार, राज्य पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एंडेमोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और कलर्स टीवी को भेजा है। आयोग ने सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर यह नोटिस भेजा है और विकास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विकास की आपत्तिजनक टिप्णणी वाला यह एपिसोड बुधवार को प्रसारित हुआ था।
विकास ने अर्चना पर की थी ये आपत्तिजनक टिप्पणी
बुधवार के एपिसोड में विकास ने अर्चना पर आपत्तिजनक टिप्पणी का इस्तेमाल करते हुए उनके लिए 'नीची जाति के लोग' कहा था। इसके बाद सौंदर्या शर्मा ने अर्चना को विकास को इग्नोर करने की सलाह दी थी। अर्चना शो में शुरू से ही तेज-तर्रार कंटेस्टेंट के रूप में जानी जाती हैं, वहीं विकास ने शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली थी। अब देखने वाली बात है कि NCSC के हस्तक्षेप के बाद क्या ट्विस्ट आता है।
क्या शो से बाहर होंगे विकास?
NCSC ने निर्माताओं को कहा है कि यह SC/ST ऐक्ट के तहत कानूनी अपराध है। आयोग ने निर्माताओं को कार्रवाई करके सात दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है। ऐसे में दर्शक कयास लगा रहे हैं कि विकास शो से बाहर हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर भी दर्शकों का गुस्सा विकास के खिलाफ फूट पड़ा है। वहीं, कई लोग अर्चना पर विकास को उकसाने का आरोप लगाकर विकास का समर्थन कर रहे हैं।
इस बार अब्दु रोजिक ने जीता दर्शकों का दिल
कलर्स टीवी का लोकप्रिय शो बिग बॉस अपने नए-नए ट्विस्ट से लगातार चर्चा में बना हुआ है। अब्दु रोजिक इस सीजन दर्शकों के पसंदीदा प्रतिभागी के तौर पर उभरे हैं। हाल ही में लोग उस वक्त चौंक गए थे जब अब्दु को अचानक घर से बाहर बुला लिया गया। हालांकि, बाद में सामने आया कि वह अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए बाहर आए थे। शो में उनकी दोबारा एंट्री हो चुकी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'बिग बॉस 16' का प्रसारण 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था। हर बार की तरह इस बार के प्रतिभागी अच्छी लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं। टीना दत्ता, शालीन भनोट, सुंबुल तौकीर, अब्दु रोजिक, निम्रत कौर इस सीजन के चर्चित कंटेस्टेंट हैं।