
'टाइगर 3' से धमाल मचाने को तैयार सलमान, YRF इस दिन जारी करेगा 'टाइगर का संदेश'
क्या है खबर?
सलमान खान ने लगभग 4 साल बाद 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
ऐसे में सलमान के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों का बेसब्रीे से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 'टाइगर 3' शुमार है।
ताजा खबर यह है कि यशराज फिल्म्स 27 सितंबर को 'टाइगर 3' से जुड़ा एक अपडेट साझा करने वाले हैं।
बयान
यश चोपड़ा की जयंती पर रिलीज होगा टीजर
यशराज फिल्म्स के स्थापना दिवस और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की जयंती पर, आदित्य चोपड़ा 'टाइगर का संदेश' जारी करेंगे, जो एक टीजर होगा। इसमें 'टाइगर 3' के ट्रेलर से पहले की जानकारी होगी।
यह खास टीजर फिल्म के प्रचार की शुरुआत भी होगी।
एक सूत्र ने खुलासा किया, "इस टीजर में एजेंट टाइगर (सलमान) एक महत्वपूर्ण संदेश देने वाले हैं। इस दीवाली रिलीज होने वाली 'टाइगर 3' से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं।"
ट्विटर पोस्ट
सलमान खान का पोस्ट
#Tiger3 teaser on the 27th!!#Tiger #SalmanKhan @yrf pic.twitter.com/J573D0ToTY
— BINGED (@Binged_) September 25, 2023
टाइगर 3
दिवाली के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
'टाइगर 3' YRF (यथराज फिल्म्स) स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद 'टाइगर 3' सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी।
फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं। 'टाइगर 3' के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा ने संभाली है।
यह फिल्म हिंदी सहित तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।
6 साल के अंतराल के बाद सलमान और कैटरीना बतौर टाइगर और जोया की भूमिका में वापसी कर रहे हैं।