अगले साल ईद पर सलमान की 'टाइगर 3' का होगा इन दो बड़ी फिल्मों से सामना
क्या है खबर?
यह तो सभी जानते हैं कि सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। नई खबर यह है कि इस फिल्म के साथ अन्य दो बड़ी फिल्में भी इसी दिन दर्शकों के बीच आएंगी।
दरअसल, अजय देवगन और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपनी फिल्मों को अगले साल ईद पर रिलीज करेंगे। इसका मतलब 2022 में बॉक्स ऑफिस पर दिग्गजों के बीच महाटकराव देखने को मिलेगा।
टकराव
बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे सलमान, अजय और जूनियर एनटीआर
फिल्म 'टाइगर 3' के लिए यूं तो पहले मैदान बिल्कुल खाली था, लेकिन बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक अब सलमान की यह फिल्म अकेले रिलीज नहीं होगी।
अजय की फिल्म 'मेयडे' और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' भी ईद पर रिलीज के लिए तैयार है। इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा होना काफी हद तक तय माना जा रहा है।
बता दें कि सलमान, अजय और जूनियर एनटीआर तीनों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
भिड़ंत
जॉन अब्राहम से भी हो सकती है सलमान की टक्कर
पिछले दिनों खबर आई थी कि अगर कोरोना के मामले कम हो गए तो सलमान इस साल ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर सिनेमाघरों में आएंगे और ऐसा होता है तो उनका सामना अभिनेता जॉन अब्राहम से होगा।
दरअसल, जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' भी फैंस को ईदी देना चाहती है। अब देखना यह होगा कि इन दोनों फिल्मों के बीच टकराव देखने को मिलेगा या यह टक्कर टल जाएगी।
जानकारी
सुपरहिट 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' की शूटिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है। इसमें सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी के अलावा अभिनेता रणवीर शौरी भी नजर आएंगे जो 'एक था टाइगर' में अहम किरदार निभा चुके हैं।
'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं। 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद यह सुपरहिट 'टाइगर' फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है।
इस फिल्म के लिए सलमान और कैटरीना ने एक्शन की खास ट्रेनिंग ली है।
वर्कफ्रंट
सलमान की ये फिल्में भी कतार में
सलमान फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर भी सुखियों में हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी नजर आएंगी।
'कभी ईद कभी दिवाली' भी सलमान के खाते से जुड़ी है। इसमें वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे। वह आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' का भी हिस्सा हैं।
इसके अलावा वह शाहरुख खान की 'पठान' में भी एक खास भूमिका निभाने वाले हैं। वह 'मास्टर' के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं।