
कॉमेडी शो 'LOL- हंसे तो फंसे' को होस्ट करेंगे अरशद वारसी और बोमन ईरानी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरशद वारसी और बोमन ईरानी को आपने कई फिल्मों में बेहतरीन कॉमेडी करते देखा होगा।
अब जानकारी सामने आ रही है कि ये दोनों कलाकार अमेजन प्राइम वीडियो के कॉमेडी शो 'LOL- हंसे तो फंसे' को होस्ट करते नजर आएंगे।
एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका आदि कई देशों में दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो ने कॉमेडी शो 'LOL- हंसे तो फंसे' के भारतीय वर्जन की घोषणा की है।
जानकारी
10 प्रोफेशनल कॉमेडियन करेंगे प्रतियोगिता
यह बिना किसी स्क्रिप्ट का कॉमेडी रिएलिटी शो है, जो 30 अप्रैल को स्ट्रीमिंग सर्विस पर लॉन्च किया जाएगा।
इस शो में लगातार छह घंटों तक 10 प्रोफेशनल कॉमेडियन एक-दूसरे के सामने प्रतियोगिता करेंगे।
इसका पहला उद्देश्य है लोगों को हंसाना और यह सुनिश्चित करना कि कॉमेडियन दूसरे को हंसाएंगे। इसका दूसरा उद्देश्य है कि दर्शकों को हंसाते हुए प्रतिभागी अपनी खुद की हंसी या मुस्कराहट को बिल्कुल रोक कर रखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
अमेजन ने ट्विटर पोस्ट में की घोषणा
#LOLonPrime ka bas ek rule, hasna jaao bhool 🚨#HasseTohPhasse @ArshadWarsi @bomanirani @WhoSunilGrover @kushakapila @gauravgera @Broacha_Cyrus @sureshnmenon @TheAadarGuy @awryaditi @theskygupta @filmychokri #MallikaDua pic.twitter.com/6P479zuany
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) April 14, 2021
सूचना
ऐसे इस शो के विजेता को किया जाएगा घोषित
इस शो के विजेता बनने की बात की जाये तो चेहरे पर बिना किसी तरह का भाव लाए और नहीं हंसने वाला आखिरी कॉमेडियन इस शो का विजेता बनेगा। इस शो के विजेता को शानदार पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
भारत के कॉमेडियन आदार मलिक, आकाश गुप्ता, अदिति मित्तल, अंकिता श्रीवास्तव, साइरस ब्रोचा, गौरव गेरा, कुशा कपिला, मल्लिका दुआ, सुनील ग्रोवर और सुरेश मेनन इस शो में अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
इन प्रतिभागियों पर अरशद और बोमन नजर रखेंगे।
सूचना
इस शो का सबसे अनोखा कॉन्सेप्ट लोगों को आएगा पसंद
अमेजन स्टूडियोज के स्थानीय प्रमुख जेम्स फैरेल ने बताया, "इस कार्यक्रम के प्रसारण के लिए जाहिर तौर पर अगले देश के रूप में भारत हमारे जेहन में था। हमारे भारतीय दर्शक कार्यक्रम को जरूर पसंद करेंगे। हमें भरोसा है कि वे कॉमेडी शो 'LOL- हंसे तो फंसे' को पसंद करेंगे।"
मूल कार्यक्रम का निर्माण जापान में हुआ था। बताया जा रहा है कि इस शो का कॉन्सेप्ट सबसे अनोखा और अलग होने के साथ ताजगी से भरपूर होगा।
बयान
हमेशा बोमन के साथ काम करने में मजा आया- अरशद
अरशद ने कहा, "चाहे 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' हो, 'लगे रहो मुन्ना भाई' हो या 'जॉली एलएलबी' हो, मुझे हमेशा बोमन के साथ काम करने में बहुत मजा आया है। मैं एक बार फिर 'LOL- हंसे तो फंसे' में उनका जोड़ीदार बनकर काफी खुश हूं।"
उन्होंने आगे कहा कि बोमन और उन्हें इस शो के सभी 10 प्रतियोगियों पर करीबी नजर रखने का काम सौंपा गया है, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर एक मकसद के साथ एकत्रित हुए हैं।