'टाइगर 3' में होगा रोमांचक बाइक चेज का दृश्य, सलमान खान ने खुद किया खुलासा
सलमान खान के प्रशंसकों के लिए दिवाली पर दोहरी खुशी का मौका है। रोशनी के त्यौहार के साथ बड़े पर्दे पर उनकी फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज हो रही है। इस फिल्म की काफी समय से चर्चा थी। एक बार फिर से सलमान और कैटरीना कैफ पर्दे पर एक्शन करते नजर आएंगे। अब एक इंटरव्यू में सलमान ने फिल्म को लेकर अपना अनुभव और उम्मीदें साझा की हैं। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में उनके लिए सबसे कठिन क्या रहा।
मुश्किल थी इस दृश्य की शूटिंग
फिल्म रिलीज से पहले सलमान ने वैरायटी से इसके बारे में बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म में बाइक चेज का दृश्य शूट करना उनके लिए काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा, "फिल्म में यह एक अहम दृश्य है और इसे प्रभावशाली बनाना था। इसके लिए मैंने और मनीष (निर्देशक) ने लंबी चर्चा की। इसके बाद हम सबने मिलकर इसे सफलतापूर्वक फिल्माने का काम किया।" सलमान के बयान के बाद से प्रशंसक खासतौर से इस दृश्य के लिए उत्साहित हैं।
दर्शकों के लिए भावुक होगी 'टाइगर 3'- सलमान
सलमान ने कहा, "दर्शकों ने 'टाइगर' के किरदार को शुरू से देखा है। उनका इस किरदार से एक जुड़ाव है। इस बार फिल्म उनसे और निजी तौर पर जुड़ेगी और ज्यादा भावुक होगी। साथ ही यह दिवाली पर रिलीज हो रही है। ऐसे में उम्मीद है कि दर्शक बड़े पर्दे पर आतिशबाजी का आनंद लेंगे और अपने परिवार के साथ इसे सिनेमाघरों में देखेंगे।" 'टाइगर 3' 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हो रही है।
कैटरीना ने भी बताया था अपना कठिन दृश्य
इससे पहले कैटरीना ने भी अपने मुश्किल दृश्य पर बात की थी। उन्होंने वायरल हो रहे तौलिए वाले दृश्य पर कहा था, "मुझे पता है कि ये दृश्य वायरल हो रहा है। इसे शूट करना बहुत कठिन था। इस शानदार दृश्य के बारे में सोचने के लिए निर्माताओं को सलाम है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि अभी तक किसी फिल्म में ऐसा दृश्य है। जब ये दृश्य सिनेमाघरों में स्क्रीन पर आएगा, तो दर्शकों की सांसे थम जाएंगी।"
मनीष शर्मा ने किया 'टाइगर 3' का निर्देशन
'टाइगर' फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 'एक था टाइगर' 2012 में आई थी। फिल्म में भारतीय जासूस अविनाश राठौड़ और पाकिस्तानी जासूस जोया की कहानी दिखाई गई थी। इस फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया था। 2017 में 'टाइगर जिंदा है' के साथ कहानी आगे बढ़ी। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। 'टाइगर 3' के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा ने संभाली है। अब फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स की चर्चित 'स्पाई यूनिवर्स' का हिस्सा है। ऐसे में फिल्म में शाहरुख खान पठान और ऋतिक रोशन कबीर (वॉर) के रूप में कैमियो करते नजर आएंगे। तीनों सुपरस्टार के एक फिल्म में होने से दर्शक भी खासा रोमांचित हैं।