
सलमान खान ने 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर लगाई मुहर, लिखी जा रही फिल्म की कहानी
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। एआर मुरुगादॉस में बनी यह फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 30 मार्च को दर्शकों के बीच आएगी। इन दिनों सलमान जमकर फिल्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।
'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की और अपनी आगामी फिल्मों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
इस बीच सलमान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल पर मुहर लगाई।
बयान
कबीर खान लिख रहे कहानी- सलमान
मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान ने खुलासा किया कि 'बजरंगी भाईजान' की कहानी लिखी जा रही है। फिल्म का पहला ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।
'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल के बारे में बात करते हुए सुपरस्टार ने कहा, "हां, ऐसा हो सकता है। कबीर खान इसे लिख रहे हैं और इसका पहला ड्राफ्ट तैयार है।"
फिल्म का पहला भाग 2015 मे आया था। इसमें करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे।
फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
अंदाज अपना अपना
'अंदाज अपना अपना 2' के लिए उत्साहित सलमान
'बजरंगी भाईजान' के अलावा सलमान ने 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल की भी पुष्टि की। उन्होंने कहा, "आमिर खान और मैं, दोनों ही उत्साहित हैं। मुझे यकीन है कि राजकुमार संतोषी इसमें शानदार काम करेंगे।"
यह फिल्म पहली बार 4 नवंबर, 1994 को रिलीज हुई थी। लगभग 31 साल बाद यह फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।