सलमान खान का जान से मारने की धमकियों पर बयान, कहा- मैं खुद डरा हुआ हूं
सलमान खान इन दिनों 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियों में हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनेता को अपना अगला निशाना बताया था। ऐसे में अभिनेता की सुरक्षा बढ़ाई गई और अब मुंबई पुलिस ने उन्हें Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी है। अब सलमान ने इस बारे में बात की और बताया कि इन दिनों वह डरे हुए हैं।
अकेले जाना अब संभव नहीं- सलमान
इंडिया टीवी के 'आप की अदालत' शो में सलमान ने इन धमकियों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है। हां, अब सुरक्षा है। अब सड़क पर साइकिल चलाकर कहीं भी अकेले जाना संभव नहीं है।" उन्होंने कहा, "इससे बड़ी मेरी यह समस्या है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं तो मेरी सुरक्षा के कारण दूसरे लोगों को असुविधा होती है। लोग मुझे अजीब से देखते हैं, लेकिन धमकी गंभीर थी इसलिए सुरक्षा मिली है।"
धमकियों के बाद से सावधानी बरत रहे अभिनेता
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सलमान ने बताया कि धमकियां मिलने के बाद से वह हर जगह बहुत सावधानी से रहते हैं। सलमान ने कहा, "मुझे जो कुछ भी कहा गया है, मैं वो कर रहा हूं। 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में एक डायलॉग है कि उन्हें 100 बार किस्मत वाला बनना है तो मुझे एक बार किस्मत वाला बनना है इसलिए मुझे हर वक्त बहुत सावधान रहना पड़ता है।"
अब चारों ओर बंदूक और शेरा हैं- सलमान
सलमान ने आगे बताया कि इस सबसे वह इन दिनों खुद भी काफी डर गए हैं। उन्होंने कहा, "मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जाता हूं। मुझे पता है कि जो होना है वह होगा चाहे आप कुछ भी करें। मुझे विश्वास है कि वह (भगवान) वहां है। ऐसा नहीं है कि मैं खुलेआम घूमना शुरू कर दूंगा। अब मेरे चारों ओर इतने सारे शेरा हैं और इतनी बंदूक हैं कि मैं इन दिनों खुद डर गया हूं।'
30 अप्रैल को मारने की मिली थी धमकी
हाल ही में सलमान को 30 अप्रैल को जान से मारने की धमकी मिली थी। अभिनेता के लिए यह धमकी भरा फोन पुलिस के कंट्रोल रूम में आया था, जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले मूसेवाला की हत्या के बाद अभिनेता के पिता सलीम खान को एक पत्र मिला था, जिसमें लिखा था कि सलमान का हाल मूसेवाला जैसा होगा। इस पत्र को लॉरेंस की ओर से भेजा गया था।
पिता बनना चाहते हैं सलमान
सलमान ने शो के दौरान ही शादी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें बच्चे बहुत पसंद हैं और वह पिता बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "प्लान तो ऐसा ही था, लेकिन सिर्फ बच्चे का, पत्नी का नहीं। अब भारत में कानून के हिसाब से वो हो नहीं सकता तो अब देखेंगे क्या करेंगे।" करण जौहर के बच्चों की बात आने पर उन्होंने कहा, "वही मैंने भी कोशिश की थी, लेकिन शायद अब कानून बदल गया है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सलमान कैटरीना कैफ के साथ 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं, जो इस साल नवंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा वह 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख खान के साथ दिखेंगे।