सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का नया टीजर कब होगा रिलीज?
क्या है खबर?
सलमान खान पिछली बार फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे। हलांकि, बॉक्स ऑफिस पर उनकी इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया।
काफी समय से प्रशंसक सलमान की आने वाली फिल्म 'सिकंदर' की राह देख रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
अब निर्माताओं ने बताया कि 'सिकंदर' का दूसरा टीजर आज यानी 27 फरवरी को दोपहर 3:33 बजे रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि फिल्म का पहला टीजर दिसंबर, 2024 में आया था।
ऐलान
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'सिकंदर' में सलमान की जोड़ी जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। 'सिकंदर' में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The wait is almost over. Set your reminders to see the Film Teaser of Sikandar tomorrow at 3:33 PM! 🔥#SikandarTeaser L O A D I N G ⏳ #SajidNadiadwala’s #Sikandar
— A.R.Murugadoss (@ARMurugadoss) February 26, 2025
@BeingSalmanKhan @iamRashmika @DOP_Tirru @ipritamofficial @Music_Santhosh @NGEMovies @ZeeMusicCompany… pic.twitter.com/KOyqDSi5J7