LOADING...
27 साल की उम्र में मोहित बघेल का निधन, सलमान की 'रेडी' में आए थे नजर

27 साल की उम्र में मोहित बघेल का निधन, सलमान की 'रेडी' में आए थे नजर

May 23, 2020
07:34 pm

क्या है खबर?

मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मोहित बघेल का शनिवार को निधन हो गया। वह सिर्फ 27 साल के थे और लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे। उनके अचानक निधन की खबर से अब एक बार फिर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मोहित के निधन की दुखद जानकारी आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीमगर्ल' के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है।

दुखद

डायरेक्टर राज शांडिल्य ने दी मोहित के निधन की खबर

राज शांडिल्य ने मोहित की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके भावुक संदेश लिखा है। उन्होंने लिखा, 'मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गई है। जल्दी से ठीक होकर आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे। तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पर तेरा इंतज़ार करूंगा...और तुझे आना ही पड़ेगा ॐ साई राम #cancer RIP'

ट्विटर पोस्ट

देखिए राज शांडिल्य का भावुक ट्वीट

Advertisement

इलाज

नहीं मिल पाया वक्त पर सही इलाज

रिपोर्ट्स के अनुसार लॉकडाउन में मोहित को सही इलाज नहीं मिला। उनका ट्रीटमेंट नोएडा के एक हॉस्पिटल में चल रहा था। कुछ वक्त से वह मथुरा में ही थे। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें पास के ही हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने मोहित को भर्ती करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। खबरों के अनुसार, मोहित के परिजनों का कहना है अगर वक्त पर इलाज मिलता तो वह बच सकते थे।

Advertisement

करियर

कड़ी मेहनत के बाद बॉलीवुड में मिली थी पहचान

मथुरा जैसे उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर के रहने वाले मोहित ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में खास पहचान हासिल कर ली थी। वह 'छोटे मियां', 'कॉमेडी सर्कस के अजूबे' और 'पेशवा बाजीराव' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं। छोटे पर सफलता हासिल करने के बाद वह सलमान खान की फिल्म 'रेडी', 'गली गली चोर है', 'जय हो' और परिणीति चोपड़ा की 'जबरिया जोड़ी' में भी बेहतरीन अदाकारी करते हुए दिख चुके हैं।

जानकारी

लॉकडाउन में ही कैंसर के कारण इन ये सितारे भी कर गए दुनिया को अलविदा

मोहित के अलावा बॉलीवुड की दो दिग्गज हस्तियां इरफान खान और ऋषि कपूर भी लॉकडाउन में ही इंडस्ट्री को सूना कर गए। 29 अप्रैल को इरफान ने हमेशा के लिए अपनी आंखे मूंद ली। वह दो सालों से न्यूरोएंडोक्राइम ट्यूमर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे। अगले ही दिन, 30 अप्रैल को ऋषि कपूर के निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। वह भी करीब दो साल से ल्यूकेमिया नाम की बीमारी से लड़ रहे थे।

Advertisement