LOADING...
सलमान की 'कभी ईद कभी दीवाली' का नाम बदलकर हुआ 'भाईजान'
'कभी ईद कभी दीवाली' का फिर बदला नाम

सलमान की 'कभी ईद कभी दीवाली' का नाम बदलकर हुआ 'भाईजान'

Jun 07, 2022
05:21 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' बीते कई दिनों से किसी न किसी बदलाव को लेकर खबरों में है। स्टारकास्ट में कई उलटफेर के बाद अब खबर है कि सलमान की फिल्म का नाम एक बार फिर बदल गया है। 'कभी ईद कभी दीवाली' अब फिर से 'भाईजान' कहलाएगी। बता दें कि फिल्म की घोषणा इसी नाम के साथ हुई थी। हाल ही में फिल्म की कमान प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से सलमान खान के हाथ में आई है।

कास्ट

अभिनेताओं को किया जा चुका है रिप्लेस

कुछ दिन पहले फिल्म से अभिनेता आयुष शर्मा बाहर हुए थे। आयुष के बाहर होने की खबर सुर्खियों में रही और खान परिवार में अनबन तक की चर्चा होने लगी। फिल्म के एक और अभिनेता जहीर इकबाल को भी रिप्लेस किया जा चुका है। अब फिल्म में जेस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम नजर आएंगे। फिल्म में नायिकाओं की बात करें तो बिग बॉस फेम शहनाज गिल फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।

बदलाव

शुरू से ही हो रहे हैं बदलाव

बता दें कि यह फिल्म अभिनेता अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े के साथ शुरू हुई थी। बाद में इन्हें आयुष और जहीर इकबाल से रिप्लेस किया गया। बाद में इन दोनों अभिनेताओं के साथ भी बात नहीं बनी और वे भी इस फिल्म से बाहर हो गए। खबर यह भी थी कि अपनी डेब्यू फिल्म को इस तरह लटकता देख शहनाज भी इसे करने पर दोबारा विचार कर रही थीं।

प्लॉट

खान परिवार से प्रेरित है फिल्म की कहानी

यह फिल्म तीन भाइयों की कहानी है, जिसमें जेस्सी और सिद्धार्थ सलमान के भाइयों की भूमिका में रहेंगे। यह एक ऐसे परिवार की कहानी है जिसमें ईद और दीवाली दोनों मनाए जाते हैं। चर्चा है कि फिल्म का प्लॉट सलमान के परिवार के इर्द-गिर्द है। 'भाईजान' में साउथ स्टार वेंकटेश भी हैं। फिल्म में सलमान और पूजा रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, वहीं इसके प्रोड्यूसर सलमान खान हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

प्रोड्यूसर के तौर पर सलमान की शुरुआत फिल्म 'चिल्लर पार्टी' के साथ हुई थी। इसे बेस्ट एंटरटेनिंग फिल्म का नेशनल अवार्ड भी मिला था। यह सलमान के करियर का पहला पुरस्कार था और बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने बॉलीवुड में एक सफल पारी की शुरुआत की थी।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान

'भाईजान' इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होनी है। रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग चल रही है। सलमान पिछली बार पर्दे पर मई 2021 में फिल्म 'राधे' में नजर आए थे। 'भाईजान' के अलावा सलमान चर्चित फ्रैंचाइजी 'एक था टाइगर' की अगली फिल्म की भी घोषणा कर चुके हैं। 'टाइगर 3' अप्रैल 2023 में रिलीज होगी। फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वल भी बन रहा है। चर्चा है कि इस फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आएंगे।