
'किसी का भाई..' के 'येंतम्मा' गाने से पहले विवादों में रहीं सलमान खान की ये फिल्में
क्या है खबर?
सलमान खान 21 अप्रैल की रिलीज होने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं।
हाल में फिल्म का गाना 'येंतम्मा' रिलीज हुआ, जो विवादों में आ गया है। कहा जा रहा है कि गाने में दक्षिण भारतीय संस्कृति का अपमान किया गया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने भी इस पर नाराजगी जताई है।
आइए पूरे मामले के साथ जानते हैं सलमान की उन फिल्मों के बारे में, जो विवादों में आई हैं।
कारण
क्या है विरोध की वजह?
'येंतम्मा' गाने में सलमान के साथ फिल्म की पूरी कास्ट और वेंकटेश दग्गुबाती डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा गाने में राम चरण का कैमियो है।
लुंगी (वेस्थी) साउथ के पुरुषों द्वारा पहना जाने वाले पारंपरिक पोशाक है और ऐसे में उसके साथ फिल्म में इस तरह के डांस को गलत बताया जा रहा है।
गाने में सभी लुंगी उठाकर डांस करते हैं, जिसे लोगों ने अपमान करने जैसा बताया है।
मांग
गाने पर प्रतिबंध लगाने की उठाई मांग
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, 'यह हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति का अपमान है। यह लुंगी नहीं, धोती है। इस पारंपरिक पोशाक को घटिया तरीके से दिखाया गया है।'
उन्होंने लिखा, 'आजकल लोग पैसों के लिए कुछ भी करते हैं। भले ही यह सेट है, लेकिन इसे मंदिर के रूप में पेश किया है। फिल्म से जुड़े लोगों को समझना चाहिए कि मंदिर के अंदर जूते-चप्पल नहीं होने चाहिए। सेंसर बोर्ड से इस पर प्रतिबंध लगाने की अपील करता हूं।'
विरोध
'टाइगर जिंदा है' को लेकर खूब हुआ था बवाल
सलमान की 2017 में आई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को लेकर वाल्मीकि समाज उग्र हो गया था और जयपुर, कोटा, बीकानेर सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए थे।
आरोप था कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान ने वाल्मीकि समाज के लिए जातिगत और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था।
'टाइगर जिंदा है' में सलमान के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी बनी थी और यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
विरोध
करणी सेना ने किया था 'वीर' का विरोध
2010 में आई सलमान की फिल्म 'वीर' को लेकर भी खूब बवाल मचा था।
फिल्म की रिलीज के दौरान करणी सेना ने इसका विरोध किया था क्योंकि उनका मानना था कि फिल्म में उनके समुदाय को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है।
इस विरोध के दौरान कुछ सिनेमाघर भी क्षतिग्रस्त और नष्ट हो गए थे।
इस फिल्म से जरीन खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 पर मौजूद है।
विरोध
'लवयात्री' का बदलना पड़ा था नाम
सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी 'लवयात्री' से सलमान की बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा ने अपने बॉलीवुड सफर शुरुआत की थी।
विहिप ने इस फिल्म का विरोध करते हुए कहा था कि इसका नाम हिंदू त्योहार नवरात्रि के जैसा है, जो लोगों को भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है।
ऐसे में फिल्म के नाम को लवरात्रि से 'लवयात्री' कर दिया गया था।
इस फिल्म को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
विरोध
'टाइगर 3' के विरोध की भी उठी थी मांग
सलमान की फिल्म 'टाइगर 3' 10 नवंबर को रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर पिछले साल काफी विरोध देखने को मिला था।
दरअसल, आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को बायकॉट करने और बॉक्स ऑफिस पर असफल प्रदर्शन के बाद काफी समय कर 'टाइगर 3' ही लोगों के निशाने पर आ गई थी।
ऐसे में फिल्म को सिनेमाघरों में न देखने की अपील की जा रही थी, लेकिन अब नए साल की शुरुआत के बाद से विरोध बंद हो गया।