LOADING...
सलमान खान तलाक पर ऐसा क्या बोल गए, जो वायरल हो गया वीडियो?
सलमान खान ने तलाक के बढ़ते मामलों पर की बात

सलमान खान तलाक पर ऐसा क्या बोल गए, जो वायरल हो गया वीडियो?

Jun 14, 2025
05:46 pm

क्या है खबर?

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है और खास बात यह है कि इस शो के पहले मेहमान सलमान खान होंगे। नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो रही है। इसी बीच शो से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान तलाक के बढ़ते मामलों पर बात कर रहे हैं और कपिल समेत दर्शक उनकी बात सुन खूब ठहाके लगा रहे हैं।

वीडियो

अब तो एक टांग ऊपर आने से ही तलाक हो जाता है- सलमान

सलमान का जो वीडियो लीक हुआ है, उसमें वो तलाक और एलिमनी अमाउंट पर फिरकी लेते हुए कहते हैं, "एक वक्त था, जब झेलते थे, पति-पत्नी एक-दूसरे को सहन करते थे, लेकिन अब रात को एक टांग ऊपर आ जाती है तो उस पर ही तलाक हो जाता है। छोटी से गलतफहमी पर तलाक हो जाता है और फिर चलो तलाक तो गया वो आधे पैसे भी लेकर चली जाती हैं।" सलमान की बातें सुन सबकी हंसी छूट जाती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

प्रतिक्रिया

सलमान के अंदाज पर फिदा हुए फैंस

सलमान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। जिस यूजर ने ये वीडियो पोस्ट किया, उसने कैप्शन में लिखा, 'यही वजह है कि हमें हमारे भाईजान बड़े पसंद हैं, क्योंकि वो सच्चाई भी बोलते हैं।' एक ने लिखा, 'बिल्कुल सही बोला सिकंदर ने। ऐसा ही है।' एक लिखते है, 'सलमान की ये साफगोई बड़ी पसंद है मुझे। वह शुरू से ही अपने विचारों को लेकर स्पष्ट रहे हैं।'

स्ट्रीमिंग

21 जून को आएगा शो का पहला एपिसोड

इस बार शो में सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे दिखेंगे। सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा जैसे हास्य कलाकार भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे। इसके तीसरे सीजन का प्रीमियर 21 जून को रात 8 बजे होगा। पहले एपिसोड से सामने आए सलमान का वीडियो देख लोग इसे लेकर उत्साहित हो उठे हैं। दरअसल, सलमान जितनी बार भी कपिल के शो में आए हैं, उन्होंने खूब मजाक-मस्ती की है और कई किस्से सुनाए हैं।

आगामी फिल्म

इस फिल्म में नजर आएंगे सलमान

सलमान की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में दिखे थे। हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था। पिछले कुछ दिनों से वह निर्देशक अपूर्व लाखिका की गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। सलमान इसमें कर्नल और चीनी सेना को खदेड़ने वाले अफसर संतोष बाबू की भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' के एक अध्याय पर आधारित होगी, जिसके लेखक शिव अरूर और राहुल सिंह हैं।