'सिकंदर' समेत साल 2025 में रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में, लगा करोड़ों रुपये का दांव
साल 2024 में बॉलीवुड में एक्शन से लेकर रोमांस और कॉमेडी तक कई फिल्में दर्शकों के बीच आईं। कुछ बड़े बजट की फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गईं तो कुछ छोटे बजट की होने के बावजूद टिकट खिड़की पर कमाल कर गईं। बहरहाल, बात करें साल 2025 की तो यह भी मनोरंजन प्रेमियों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्मों की सौगात मिलने वाली है। एक नजर इन्हीं फिल्मों पर।
'सिकंदर'
आने वाले दिनों में कई बड़ी एक्शन फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। इन्हीं में से एक है सलमान खान की 'सिकंदर', जिसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। 'सिकंदर' के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। यह पहला मौका होगा। फिल्म में पहली बार सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है। 'सिकंदर' को ईद, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
'वॉर 2' और 'रेड 2'
'वॉर 2' को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। इसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी दिखाई देगी। यह 2019 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' अगले साल 21 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय के साथ अभिनेत्री वाणी कपूर नजर आएंगी। इसके जरिए अजय दोबारा IRS अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में दिखाई देंगे।
'स्काई फोर्स' और 'लाहौर 1947'
उधर अक्षय कुमार अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 'स्काई फोर्स' के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। 'स्काई फोर्स' में उनके साथ सारा अली खान, निम्रत कौर और वीर पहाड़िया जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। दूसरी ओर सनी देओल 'गदर 2' के बाद अब 'लाहौर 1947' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता आमिर खान और निर्देशक राजकुमार संतोषी हैं। सनी के साथ फिल्म में प्रीति जिंटा नजर आएंगी। फिल्म 25 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगीे।