
'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो आया सामने, जानिए कब और कहां देख पाएंगे यह शो
क्या है खबर?
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 18वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
शो के प्रोमो के आने के बाद से ही लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह बना हुआ है।
अब निर्माताओं ने 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो गए हैं।
आइए जानते हैं 'बिग बॉस 18' का प्रीमियर कब और कहां होगा।
बिग बॉस 18
शो में नजर आ सकती हैं महेश बाबू की साली
'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 को रात 9 बजे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर होगा।
निर्माताओं ने लिखा, 'चेतावनी। यह वीडियो आपको फिर से सलमान खान के प्यार में डाल सकता है।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब इब्राहिम से लेकर दलजीत कौर, करण पटेल और सुरभि ज्योति जैसे सितारे 'बिग बॉस 18' में नजर आ सकते हैं।
खबर है कि महेश बाबू की साली-अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर से भी शो के लिए संपर्क किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Warning ⚠️ This BTS might make you fall in love with Salman Khan all over again! 😍
— ColorsTV (@ColorsTV) September 25, 2024
Dekhiye #BiggBoss18, Grand Premiere 6 October raat 9 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/s7VjZNofYh