सलमान खान की 'सिकंदर' में आखिरी समय पर हुआ बदलाव, फिल्म से जुड़ा ये खास गाना
क्या है खबर?
जब से फिल्म 'सिकंदर' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। वे फिल्म के हर छोटे-बड़े अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं।
खास बात यह है कि फिल्म के हीरो सलमान खान हैं। फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी चरण में है, लेकिन इस बीच निर्माताओं ने आखिरी समय में एक पोस्ट-क्रेडिट गाना शामिल करने का फैसला किया।
टीम इस वक्त में गोरेगांव के फिल्म सिटी में रॉयल गोल्ड स्टूडियो में नए गाने की शूटिंग कर रही है।
रिपोर्ट
बड़े पैमाने पर शूट किया जा रहा गाना
फिल्म में यह गाना आखिरी समय में जोड़ा गया था। सलमान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला को लगा कि यह दर्शकों का ध्यान खींचने का एक शानदार तरीका होगा। इसे बहुत बड़े पैमाने पर शूट किया जा रहा है।
अगर सब योजना के मुताबिक हुआ तो अगले हफ्ते तक टीम इस ट्रैक को पूरा कर लेगी।
फिल्म में सलमान की जोड़ी रश्मिका मंदाना के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'सिकंदर' के निर्देशन की कमान आमिर खान की फिल्म 'गजनी' का निर्देशन कर चुके एआर मुरुगादॉस ने संभाली है। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है।
प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे। वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं। उन्होंने पिछले साल 'बिन्नी एंड फैमिली' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।