Page Loader
सलमान खान ने साझा किया 'किसी का भाई किसी की जान' का नया पोस्टर 
'किसी का भाई किसी की जान' का नया पोस्टर (तस्वीर: इंस्टा/@beingsalmankhan)

सलमान खान ने साझा किया 'किसी का भाई किसी की जान' का नया पोस्टर 

Apr 14, 2023
04:22 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बीच सलमान ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'किसी का भाई किसी की जान' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसे देख उनके प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इसके कैप्शन में सलमान ने लिखा, 'फिल्म रिलीज होने में एक हफ्ता बचा है।'

फिल्म

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

10 अप्रैल को रिलीज हुए 'किसी का भाई...' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी। फिल्म से शहनाज गिल और पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार राम चरण कैमियो करेंगे। फिल्म में भूमिका चावला और भाग्यश्री भी दिखाई देंगी। अब तक 'किसी का भाई...' के 5 गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें प्रशंसकों द्वारा खूब प्यार मिला है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर