LOADING...
क्या कभी शादी नहीं करेंगे सलमान खान? अभिनेता का यह बयान कर रहा साफ इशारा

क्या कभी शादी नहीं करेंगे सलमान खान? अभिनेता का यह बयान कर रहा साफ इशारा

Jun 04, 2019
01:16 pm

क्या है खबर?

एक सवाल जो लंबे समय से फैन्स पूछते रहे हैं कि सलमान खान शादी कब करेंगे? हालांकि, सलमान हमेशा ही अपने शादी के किसी भी प्लान को नकारते रहे हैं, लेकिन हमेशा ही उनके भविष्य में शादी को लेकर खबरें और लिंक-अप्स आते रहते हैं। वहीं, जब भी सलमान से शादी को लेकर सवाल किया जाता है वह इसे टाल जाते हैं। लेकिन हाल ही में सलामन ने शादी को लेकर बात की है।

इंटरव्यू

शादी में नहीं है विश्वास- सलमान खान

हाल ही में सलमान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान सलमान से शादी को लेकर उनके क्या विचार हैं, इस पर बातचीत की गई। इसके जवाब में सलमान ने कहा कि उन्हें शादी में विश्वास नहीं है। सलमान के मुताबिक, समय बीतने के साथ-साथ शादी भी सोसाइटी में फेड होने लगती है। सलमान ने यह भी कहा कि उन्हें शादी से ज्यादा साथ रहना (कम्पेनियनशिप) पसंद है।

कयास

सलमान का शादी का नहीं कोई इरादा!

सलमान ने कहा, "मुझे शादी में विश्वास नहीं है। मेरा मानना है कि यह एक मरती हुई संस्था (डाइंग इंस्टिट्यूशन) है। मैं इन सब में बिल्कुल विश्वास नहीं रखता। लेकिन कम्पेनियनशिप में हां।" सलमाने के जवाब से लग रहा है कि उनका शादी को लेकर कोई विचार नहीं है। इसी इंटरव्यू में सलमान से पिता बनने को लेकर भी सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये जब होना होगा तो हो जाएगा।

Advertisement

बच्चों पर सलमान

बच्चे चाहता हूं लेकिन उनकी मां नहीं- सलमान

बता दें कि कुछ दिनों पहले सलमान के सेरोगेसी के जरिए पिता बनने को लेकर खबरें सामने आईं थीं। एक इंटरव्यू में बच्चों के सवाल पर सलमान ने माना था कि वह बच्चे चाहते हैं। उन्होंने कहा था, "मैं बच्चे चाहता हूं, लेकिन बच्चों के साथ मां भी आती है। मैं मां नहीं चाहता, लेकिन उन्हें चाहिए। लेकिन मेरे पास उनकी देखभाल करने के लिए बहुत लोग हैं। शायद मैं ऐसी किसी योजना में सफल हो जाऊं।"

Advertisement

आने वाली फिल्म

'भारत' के प्रमोशन में बिजी हैं सलमान

सलमान की आने वाली फिल्म 'भारत' है। सलमान इसके प्रमोशन में काफी बिजी हैं। सलमान और कैटरीना कैफ लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी रियलिटी शोज, इंवेट्स और इंटरव्यू में शिरकत कर रहे हैं। एक इवेंट में तो सलमान अपने पिता सलीम खान और बहन अलवीरा अग्निहोत्री के साथ पहुंचे थे। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है और दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है।

मुश्किल में 'भारत'

'भारत' को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की गई थी याचिका

वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट में 'भारत' को लेकर एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में इसके टाइटल को बदलने की मांग की गई थी। कोर्ट द्वारा इस याचिका को खारिज कर दिया गया है। न्यायमूर्ति जे. आर. मिधा और चंद्रशेखर की खंडपीठ ने कहा कि याचिका में कोई दम नहीं है, क्योंकि याचिकाकर्ता ने सिर्फ ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म नहीं। याचिका में कहा गया था कि 'भारत' शब्द का वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

फिल्म रिलीज

बुधवार को रिलीज होगी 'भारत'

बता दें कि 'भारत', ईद यानी कि 5 जून को रिलीज होने जा रही है। इसको अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सलमान-कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी हैं। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में सलमान पांच अलग-अलग लुक में दिखाई देने वाले हैं।

Advertisement