
शाहरुख-सलमान की फिल्म 'करण अर्जुन' इस दिन सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, टीजर आया सामने
क्या है खबर?
शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्म 'करण अर्जुन' हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म 13 जनवरी, 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राखी, ममता कुलकर्णी, काजोल और अमरीश पुरी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
अब लगभग 29 साल बाद 'करण अर्जुन' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
करण अर्जुन
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
'करण अर्जुन' 22 नवंबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमा में रिलीज होगी। फिल्म का दमदार टीजर सामने आ चुका है, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो गए हैं।
सलमान ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'फिल्म में राखी जी ने सही कहा था कि मेरे करण अर्जुन आएंगे... 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में।'
लगभग 6 करोड़ रुपये की लागात में बनी 'करण अर्जुन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
Raakhi ji ne sahi kaha tha film mein ki mere Karan Arjun aayenge …
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 28, 2024
November 22 ko duniya bhar ke cinema gharon mein!@RakeshRoshan_N #RajeshRoshan @iamsrk @itsKajolD #MamtaKulkarni #Rakhee #AmrishPuri @tipsofficial @PenMovies #30yearsOfKaranArjun pic.twitter.com/dQl8cdBlt6