Page Loader
सलमान खान ने अंबानी परिवार के कार्यक्रम में गाया 'ओ ओ जाने जाना' गाना, वीडियो वायरल
सलमान खान ने गाया 'ओ ओ जाने जाना' गाना (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान ने अंबानी परिवार के कार्यक्रम में गाया 'ओ ओ जाने जाना' गाना, वीडियो वायरल

Dec 31, 2024
10:01 am

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान इस समय गुजरात के जामनगर में हैं और अंबानी परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। भाईजान हाल ही में अंबानी परिवार के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने माहौल बना दिया। इस कार्यक्रम में सलमान ने अपनी यागदार फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का हिट गाना 'ओ ओ जाने जाना' गाया। इतना ही नहीं, उन्होंने अंबानी परिवार के साथ डांस भी किया। सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

सामने आए वीडियो में सलमान को बैंड के साथ 'ओ ओ जाने जाना' गाना गाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि बीते 27 दिसंबर को सलमान ने अंबानी परिवार के साथ अपना 59वां जन्मदिन मनाया था। काम के मोर्चे पर बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो