सलमान खान की 'राधे…' ने रिलीज से पहले ही की 230 करोड़ रुपये की कमाई
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले काफी समय से अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
यह फिल्म पहले इसी साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग ही पूरी नहीं हो पाई।
अब खबर आई है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 230 करोड़ रुपये का कारोबार भी कर लिया है।
डील
Zee स्टूडियो के साथ की मोटी डील
हाल ही में ऐलान हुआ है कि फिल्म को अब 2021 की ईद पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन अभी फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई गई है। फिल्म का फाइनल एडिट प्रिंट भी तैयार हो चुका है।
अब सलमान ने इस फिल्म के लिए एक बड़ी डील साइन की है। दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सलमान ने 'राधे...' के सैटेलाइट, थिएटर रिलीज, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स Zee स्टूडियों को 230 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं।
महंगी डील
कोरोना काल की सबसे महंगी डील
कोरोना काल में जहां एक ओर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, इस समय सलमान की इस डील को इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है।
बता दें कि सलमान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स तले बन रही फिल्म 'कागज' की स्ट्रीमिंग भी ZEE5 पर ही की जा रही है। जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी को लीड रोल में देखा जा रहा है।
जानकारी
पहले भी Zee को बेचे जा चुके हैं सलमान की फिल्मों के राइट्स
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब सलमान की किसी फिल्म के राइट्स Zee को बेचे गए हैं। बल्कि, इससे पहले उनकी फिल्म 'रेस 3', 'दबंग 3' और 'भारत' के सैटेलाइट्स Zee सिनेमा को बेचे गए थे।
स्टार कास्ट
फिल्म मे नजर आएंगे ये कलाकार
फिल्मकार प्रभू देवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सलमान खान, सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।
फिल्म में रणदीप हुड्डा, 'बिग बॉस 8' के विजेता गौतम गुलाटी और सिक्किम फिल्मों के अभिनेता सांग हाई नेगेटिव रोल में दिख सकते हैं।
इनके अलावा फिल्म में दिशा पटानी भी अहम किरदार में दिखेंगी। उन्हें फिल्म में सलमान के साथ रोमांस करते हुए देखा जाने वाला है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में सलमान खान
सलमान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों वह विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा पिछले कुछ समय से वह 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसके बाद उन्हें 'किक 2' और 'अंतिम' में भी देखा आएंगे।
जल्द ही वह 'अंतिम' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान 2021 फरवरी में 'टाइगर 4' भी दिखेंगे। इस फिल्म में फिर उनके साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी।