सलमान खान ने भतीजे अरहान की लगाई क्लास, बोले- तुम्हें हिंदी नहीं आती, शर्म आनी चाहिए
क्या है खबर?
सलमान खान हाल ही में अपने भाई अरबाज खान के बेटे यानी अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में उनसे बातचीत करते नजर आए।
इस दौरान न सिर्फ सलमान ने कई खुलासे किए, बल्कि अरहान को सलाह-मशवरा भी दिया। इसी के साथ-साथ सही से हिंदी न बोल पाने के चलते उन्हें फटकार भी लगाई।
पाॅडकास्ट के कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दरअसल, यह पहला मौका है, जब सलमान-अरहान शो में ऐसे चिट-चैट करते दिखे हैं।
फिरकी
सलमान ने अरहान और उनके दोस्तों को टोका
अरहान का यह पूरा पॉडकास्ट अंग्रेजी भाषा में है। अपनी जिंदगी के किस्से साझा करने के दौरान सलमान, अरहान और उनके दोस्तो से कहते हैं कि इस पूरी बातचीत को आप लोग हिंदी में करिए तो अरहान हंसते हुए कहते हैं कि इन सबको हिंदी नहीं आती। अरहान का एक दोस्त कहता है, "हिंदी बहुत खराब है मेरी।"
जवाब में सलमान दोबारा यही कहते है, "आप लोग अब हिंदी में बात करिए, जो गलत होगा मैं सही कर दूंगा।"
फटकार
सलमान ने लगाई डांट
सलमान फिर अरहान और उनके दोस्तों को डांटते हुए कहते हैं, "आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए कि आप हिंदी नहीं जानते। आपको उन दर्शकों को ध्यान में रखना चाहिए, जो पूरी तरह से हिंदी में ही बोलते हैं, लेकिन आप ये अपने लिए कर रहे हैं, है ना, किसी को दिखाने के लिए नहीं?"
इसके बाद सलमान ने अरहान को उनका लक्ष्य याद दिलाया और उन्हें इस पर भी सलाह दी।
सलाह
सलमान ने दी अरहान को ये सीख
इस दौरान सलमान ने अरहान और उनके दोस्तों को सलाह दी कि आपको अभी बहुत आगे बढ़ना है, जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी है और इस मेहनत के दौरान आपको कोई भी बहाना नहीं देना है। दिन-रात अगर जागना भी पड़े तो जागो, मत सोओ।
उन्होंने बताया कि वो 2-3 घंटे ही सोते हैं और खुद को हमेशा काम में व्यस्त रखते हैं।
सलमान ने अरहान को बेहतर बनने और जीवन में कामयाब होने की सलाह दी।
एपिसोड
पिछले साल शूट हुआ था सलमान संग बातचीत का ये एपिसोड
बता दें कि सलमान और अरहान के बीच बातचीत का ये एपिसोड साल 2024 में शूट हुआ था, लेकिन इसे अब जाकर रिलीज किया गया है।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के लाडले अरहान ने साल 2024 में ही अपना खुद का पॉडकास्ट शुरू किया था। पिछले हफ्ते उन्होंने चाचा सलमान समेत पूरे खान परिवार के युवा सदस्यों के साथ एक टीजर भी जारी किया था।
अरहान 22 साल के हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है।