Page Loader
सलमान खान ने 'राधे' की रिलीज से पहले ही किया सीक्वल का ऐलान

सलमान खान ने 'राधे' की रिलीज से पहले ही किया सीक्वल का ऐलान

May 11, 2021
04:00 pm

क्या है खबर?

भले ही कोरोना महामारी के कारण बॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज टल चुकी हो, लेकिन सलमान खान अपने कमिटमेंट पर कायम रहते हुए ईद पर 'राधे' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। अब जो खबर आ रही है, उसे सुन प्रशंसक फूले नहीं समाएंगे। दरअसल, सलमान का कहना है कि उनकी इस फिल्म का सीक्वल भी आ सकता है। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा।

घोषणा

'वॉन्टेड' नहीं, 'राधे' का सीक्वल बन सकता है- सलमान

अफवाहें थीं कि 'राधे' फिल्म 'वॉन्टेड' का सीक्वल है। इसका एक बड़ा कारण यह भी था कि दोनों फिल्मों के निर्देशक प्रभुदेवा हैं। दोनों ही फिल्मों में सलमान पुलिसवाले बने हैं और दोनों ही फिल्मों में 'कमिटमेंट' वाला डायलॉग है। इस पर सलमान ने कहा, "दोनों फिल्मों में कोई समानता नहीं है। सिर्फ कमिटमेंट वाला डायलॉग वही है।" उन्होंने कहा, "वॉन्टेड का सीक्वल कभी नहीं आएगा, लेकिन 'राधे' को यदि दर्शकों से अच्छा रिस्पॉस मिला तो इसका सीक्वल जरूर बनाएंगे।"

वादा

चाहे कितना ही नुकसान हो, हम दर्शकों का दिल जरूर बहलाएंगे- सलमान

सलमान ने कहा, "हमारी फिल्म 'राधे' मल्टीप्लेक्स या सिंगल थियेटर में रिलीज होने जैसी फिल्म है। हमने फिल्म बनाई ही ऐसी है। सबकी तरह हमें भी यही लग रहा था कि सबकुछ सामान्य हो जाएगा।" उन्होंने कहा, "जैसे ही हमने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया, वैसे ही फिर से ये कोरोना बाबा शुरू हो गए। खैर, हमें कितना ही नुकसान क्यों ना हो। इस मुश्किल घड़ी में हम अपने प्रशंसकों का दिल जरूर बहलाएंगे।"

जानकारी

हालात सुधरे तो सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'राधे'

सलमान खान ने कहा, "राधे' ऐसे समय में रिलीज हो रही है, जब अधिकतर लोग घरों में ही रहना चाहते हैं और यही उनके लिए सही भी है। समय बेहतर हुआ तो ये फिल्म सिनेमाघरों में नए सिरे से भी रिलीज हो सकती है।" उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहता कि लोग अभी सिनेमाघरों में फिल्म देखने जाएं। फिर कोरोना होने पर मेरी फिल्म को दोष दें और कहें सलमान की पिक्चर देखने गए और कोरोना फैल गया।"

स्टारकास्ट

'राधे' में काम कर रहे हैं ये कलाकार

प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। दिशा इसमें जैकी की बहन का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज एक आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी। इस फिल्म को सोहेल खान, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर बनाया है। यह सलमान के करियर की सबसे छोटी फिल्मों में से एक है, जो दो घंटे से कम अवधि की है।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान

सलमान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसमें वह अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते दिखेंगे। दूसरी तरफ कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' से वह पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा वह शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' और आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी एक छोटी लेकिन खास भूमिका निभाने वाले हैं।