सलमान खान ने किसे ठहराया 'किसी का भाई...' और 'अंतिम' की असफलता का जिम्मेदार?
क्या है खबर?
मौजूदा वक्त में सलमान खान अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
यह फिल्म दुनियाभर में 450 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। साथ ही इसने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं।
हालांकि, सलमान की बीती रिलीज फिल्में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'अंतिम' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
अब अभिनेता ने दोनों फिल्मों की असफलता पर प्रतिक्रिया दी और फिल्म की विफलता का जिम्मेदार समय को ठहराया।
बयान
हमने दर्शकों का पैसा बचाया- सलमान
इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में सलमान ने कहा, "उस समय कोई भी सिनेमाघरों में नहीं जा रहा था। जब फिल्म आई तो हमने ब्लॉकबस्टर मूल्य निर्धारण नहीं किया। हमने लोकप्रिय मूल्य निर्धारण किया था। दोनों के बीच एक बड़ा अंतर है। ब्लॉकबस्टर कीमतें, लोकप्रिय कीमतों की तुलना में कहीं अधिक हैं।"
उन्होंने कहा, "आप अच्छा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन यह आपके बॉक्स ऑफिस को प्रभावित करता है। हालांकि, यह दर्शकों के पैसे बचाता है।"
सलमान
सलमान ने आगे क्या कहा?
सलमान ने खुलाया किया कि 'अंतिम' और 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज की तारीखें खराब चुनी गई थीं।
उन्होंने कहा, "ये दोनों फिल्में गलत समय पर रिलीज हुईं। अगर आज 'किसी का भाई किसी की जान' आती तो बहुत सारे लोग आते, लेकिन आजकल में सफलता का स्वाद चख रहा।"
'टाइगर 3' की बात करें तो इसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कारोबार 300 करोड़ रुपये की ओर है।