बॉक्स ऑफिस पर सलमान की 'टाइगर 3' की पकड़ हुई ढीली, जानें 9वें दिन का कारोबार
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। इस एक्शन फिल्म के सामने बाकी बॉलीवुड फिल्मों का टिकना मुश्किल लग रहा है, जिसमें विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' और सुप्रिया पाठक की 'खिचड़ी 2' शामिल हैं। दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में आई 'टाइगर 3' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।
फिल्म के 9वें दिन कमाए 6.50 करोड़ रुपये
'टाइगर 3' की कमाई के 9वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को महज 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 236.43 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' की कमाई 250 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 350 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
इमरान की पहली 350 करोड़ी फिल्म है 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' में सलमान की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। 'टाइगर 3' में इमरान हाशमी के किरदार पर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने फिल्म में विलेन बनकर दर्शकों के साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया। 'टाइगर 3' इमरान की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने 350 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है।