
बॉक्स ऑफिस: सलमान की 'टाइगर 3' की कमाई में गिरावट जारी, 11वें दिन ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
सलमान खान, इमरान हाशमी और कटरीना कैफ अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' की रिलीज को 11 दिन पूरे हो गए हैं।
यह फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो 2012 में 'एक था टाइगर' से शुरू हुई थी। यह 2017 में 'टाइगर जिंदा है' के साथ जारी रही।
'टाइगर 3' ने शुरुआत में तो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े, लेकिन पिछले कुछ दिनों से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है।
बॉक्स ऑफिस
11वें दिन के आंकड़े आए समाने
'टाइगर 3' की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो शुरुआती दौर की कमाई के मुताबिक बहुत कम है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को महज 5.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 249.70 करोड़ रुपये हो गया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' की कमाई 250 करोड़ रुपये की ओर है, वहीं फिल्म ने दुनियाभर ने 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा छू लिया है।
बयान
कैटरीना कैफ ने जताई खुशी
कैटरीना कैफ ने हाल ही में 'टाइगर 3' को मिल रहे बेशुमार प्यार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, "टाइगर फ्रेंचाइजी मुझे साल 2012 से प्यार दे रही है। एक दशक से अधिक वक्त से इस फिल्म को मिल रहे प्यार से अभिभूत हूं। 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है' और अब 'टाइगर 3', ये फिल्में मेरी सिनेमाई यात्रा का हिस्सा हैं। ये कुछ ऐसी फिल्मे हैं, जो मुझे बेहद पसंद है।"