इमरान हाशमी की लगातार 15 फिल्में रहीं फ्लॉप, अब 'टाइगर 3' से टूटेगा ये सिलसिला
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देकर धमाका कर दिया है।
फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं, जिसमें उनके अभिनय ने सबको दीवाना बना दिया है।
आज इमरान इंडस्ट्री में एक मुकाम पर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिनेता की लगातार 15 फिल्में फ्लॉप रही हैं।
अब देखना होगा कि कैसे 'टाइगर 3' से वह अपने 11 साल के फ्लॉप फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।
सफर
2003 में शुरू किया करियर
इमरान ने 2003 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'फुटपाथ' से करियर की शुरुआत की, जो फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद आई फिल्म 'मर्डर' हिट रही।
2005 से 2006 तक इमरान कई फ्लॉप फिल्मों का हिस्सा रहे, जिनमें 'कलयुग' और 'गैंगस्टर' हिट रही तो 'अक्सर' और 'आशिक बनाया आपने' ने ठीक-ठाक कमाई की।
भले ही इमरान की फिल्में ज्यादा बड़ी हिट नहीं हुईं, लेकिन उनके गाने लोकप्रिय हुए और किरदारों की वजह से उनकी छवि सीरियल किसर की बन गई थी।
पहचान
इस फिल्म से मिली 'नई हिट मशीन' की पहचान
इसके बाद इमरान 2008 में फिल्म 'जन्नत' में दिखे, जिसने उन्हें शानदार सफलता दिलाई।
2010 में अभिनेता ने मिलन लुथारिया की 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में शोएब खान (दाऊद इब्राहिम पर आधारित भूमिका) की भूमिका निभाने का जोखिम उठाया।
इमरान को उनके प्रभावशाली अभिनय के लिए काफी सराहना मिली और उन्हें बॉलीवुड की 'नई हिट मशीन' भी कहा गया।
इस फिल्म में इमरान, अजय देवगन के साथ नजर आए और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
असफलता
11 साल से इमरान की झोली में नहीं आई कोई हिट फिल्म
इमरान 2011 में विद्या बालन की 'द डर्टी पिक्चर' और 'मर्डर 2' का हिस्सा बने, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
2012 में इमरान, दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'शंघाई' में वीडियोग्राफर के किरदार में छा गए, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
2012 में ही आई फिल्म 'जन्नत 2' सुपरहिट और 'राज 3' ठीक-ठाक कमाई कर पाई थी।
हालांकि, अब 'राज 3' की रिलीज के 11 साल बीत गए और इमरान ने अभी तक एक भी फिल्म हिट नहीं दी है।
जानकारी
ये सभी फिल्में रहीं असफल
'राज 3' के बाद इमरान की कई फिल्में सिनेमाघर में आई, लेकिन वो असफल रही। इसमें 'एक थी डायन', 'घनचक्कर', 'राजा नटवरलाल', 'मिस्टर एक्स', 'अजहर', 'हमारी अधूरी कहानी', 'राज रीबूट', 'बादशाहो', 'द बॉडी', 'मुंबई सागा', 'चेहरे' और 'सेल्फी' के अलावा कई फिल्में शामिल हैं।
टाइगर
अब 'टाइगर 3' तोड़गी ये रिकॉर्ड
'टाइगर 3' में इस बार सलमान का सामना इमरान से होता है, वहीं कैटरीना कैफ भी फिल्म में शामिल हैं।
फिल्म में इमरान के हिस्सा ज्यादा एक्शन नहीं आया है, लेकिन वह जितनी देर पर्दे पर नजर आते हैं उनका प्रदर्शन कमाल रहता है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार हुई थी तो इसके पहले दिन की कमाई भी 40 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
ऐसे में अब 'टाइगर 3' इमरान की फ्लॉप फिल्मों के सिलसिले को तोड़ सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इमरान की दादी मेहरबानो मोहम्मद अली मशहूर अभिनेत्री थीं, जिन्हें पूर्णिमा के नाम से जाना जाता था। वह महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की मां शिरीन मोहम्मद अली की बहन थीं। ऐसे में इमरान, आलिया भट्ट के चचेरे भाई लगते हैं।