Page Loader
सलमान की भांजी अलीजेह की पहली फिल्म, मिला राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके सौमेंद्र का साथ
सलमान खान की भांजी अलीजेह का बॉलीवुड डेब्यू

सलमान की भांजी अलीजेह की पहली फिल्म, मिला राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके सौमेंद्र का साथ

Nov 23, 2022
10:21 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री लंबे समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पहले भी कई दफा उनकी पहली फिल्म से जुड़ीं खबरें आती रही हैं। अब आखिरकार अलीजेह ने बॉलीवुड में कदम रखने के लिए कमर कस ली है और खास बात यह है कि पहली ही फिल्म में उन्हें सौमेंद्र पाधी जैसे बेहतरीन निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी और क्या जानकारी मिली है।

फिल्म

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

अलीजेह की पहली फिल्म पर काम शुरू हो गया है। वह राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक सौमेंद्र पाधी की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। फिल्म अगले साल दर्शकों के बीच आएगी। सौमेंद्र पाधी वेब सीरीज 'जामताड़ा' के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अपनी फिल्म 'बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन' के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इस फिल्म को इटली में आयोजित 'रिवर टू रिवर फिल्म फेस्टिवल' में भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला था।

रिपोर्ट

पहले भी डेब्यू को लेकर आईं खबरें

अलीजेह के बॉलीवुड डेब्यू से जुड़ीं खबरें पहले भी आती रही हैं। इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वह सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं, जिसका निर्देशन सूरज बड़जात्या के बेटे अविनाश करने वाले हैं। इसके बाद खबरें आईं कि सलमान खुद ही उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। वह एक रोमांटिक फिल्म से अलीजेह को बॉलीवुड के दर्शन कराएंगे। हालांकि, इनमें से हर रिपोर्ट अफवाह निकली।

परिचय

कौन हैं अलीजेह अग्निहोत्री?

22 साल की अलीजेह, सलमान की बहन अलवीरा और अभिनेता से निर्माता बने अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। वह तब सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्होंने अपनी आंटी सीमा खान की कपड़ों के लिए लहंगे में रैंप वॉक किया था। अलीजेह हमेशा से ही एक अभिनेत्री बनने का सपना देखती आई हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। उन्होंने दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस की ट्रेनिंग ली थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शनाया कपूर से लेकर सुहाना खान और खुशी कपूर तक बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने वाली हैं। चंकी पांडे के बेटे अहान, शाहरुख के बेटे आर्यन, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और अरबाज खान के बेटे अरहान भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

एंट्री

सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी कर चुके बॉलीवुड में आगाज

सलमान ने अपनी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा को फिल्म 'लवयात्री' से लॉन्च किया था। यह फिल्म 2018 में आई थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद सलमान के साथ उन्होंने फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में काम किया और इसमें आयुष के काम की काफी तारीफ हुई। फिल्म भी टिकट खिड़की पर कामयाब रही। जल्द ही आयुष एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'क्वाथा' में नजर आएंगे। फिलहाल वह इसकी शूटिंग कर रहे हैं।