Page Loader
सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, गैलेक्सी अपार्टमेंट की हो रही मरम्मत; वीडियो देखिए
सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई, गैलेक्सी अपार्टमेंट की हो रही मरम्मत; वीडियो देखिए

Jan 06, 2025
11:27 am

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर गैलेक्सी अपार्टमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कर्मचारी अभिनेता के घर की बाहरी दीवार पर मरम्मत करते हुए नजर आ रहे हैं। सलमान की सुरक्षा में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है, जब अभिनेता को कई बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।

वीडियो

सलमान के घर के बाहर हो चुकी है गोलीबारी 

अप्रैल, 2024 में सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की गई थी। गोलीबारी के कुछ घंटों बाद बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए घटना की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा सलमान के सबसे करीबी दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर, 2024 को हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस गैंग ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद सलमान के घर के बाहर तगड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो