LOADING...
'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर कब होगा रिलीज? सलमान खान ने किया खुलासा
'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर इस दिन होगा रिलीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर कब होगा रिलीज? सलमान खान ने किया खुलासा

Jan 23, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर (21 अप्रैल, 2023) को सिनेमाघरों में आएगी। सोमवार को निर्माताओं ने ऐलान किया कि 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के रिलीज के दिन 25 जनवरी को जारी किया जाएगा और इसे बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। सलमान ने फिल्म से अपना लुक भी शेयर किया। रिपोर्ट्स हैं कि टीजर की लंबाई करीब 1 मिनट 45 सेकंड होगी।

information

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

सलमान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'किसी का भाई किसी की जान टीजर अब देखो बड़े पर्दे पर 25 जनवरी को।' फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, वहीं सलमान ही इसे प्रोड्यूस करेंगे। पूजा हेगड़े भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म में सलमान पहली बार पूजा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। इस फिल्म से शहनाज गिल अपना डेब्यू करेंगी। पलक तिवारी, जगपति बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती को भी इसमें अभिनय करते देखा जाएगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें इंस्टाग्राम पोस्ट