
सलमान खान ने पूरी की 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग, साझा किया पोस्ट
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म ईद के मौके पर (21 अप्रैल, 2023) सिनेमाघरों में आएगी।
बुधवार को सलमान ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि उन्होंने 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग पूरी कर ली है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग खत्म।'
सलमान
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, वहीं सलमान ही इसे प्रोड्यूस करेंगे।
पूजा हेगड़े भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वह पहली बार फिल्म में सलमान के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी।
इस फिल्म से शहनाज गिल अपना डेब्यू करेंगी। पलक तिवारी, जगपति बाबू और वेंकटेश दग्गुबाती को भी इसमें अभिनय करते देखा जाएगा।
मालूम हो कि फिल्म का टीजर शाहरुख खान की 'पठान' के रिलीज के दिन (25 जनवरी) जारी हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
#KisiKaBhaiKisikiJaan shooting complete … #eid2023 pic.twitter.com/9K14xxumW8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 8, 2023