बॉक्स ऑफिस: 'किसी का भाई किसी की जान' ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा
क्या है खबर?
'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। हालांकि, सलमान खान की इस मल्टीस्टार फिल्म की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, लेकिन वीकेंड पर इसने टिकट खिड़की पर कब्जा किया और करोड़ों बटोरे।
इसके बाद पिछले सोमवार से लगातार फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है।
इस बीच सलमान के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल, 'किसी का भाई...' ने 100 करोड़ रुपये का जादूई आंकड़ा छू लिया है।
आंकड़े
दुनियाभर में कमाई इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'किसी का भाई किसी की जान' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन (रविवार) 4.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100.30 करोड़ रुपये हो गया है।
इसी के साथ फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई हैं, वहीं दुनियाभर में 'किसी का भाई किसी की जान' ने 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
100 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली सलमान की यह 16वीं फिल्म है।