
लॉरेंस बिश्नोई से सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली ने मांगा नंबर, लिखा लंबा-चौड़ा संदेश
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के बाद सलमान खान के करीबी काफी चिंतित हैं।
दरअसल, वारदात के अगले दिन बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ले ली, वहीं सलमान को भी कई बार बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।
अब सलमान की पूर्व गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री सोमी अली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर बिश्नोई के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
नोट
सोमी ने साझा बिश्नोई की तस्वीर
सोमी ने बिश्नोई की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'यह लॉरेंस बिश्नोई के लिए एक सीधा संदेश है- नमस्ते भाई, सुना आप जेल से जूम कॉल कर रहे हो, तो मुझे आपसे कुछ बात करनी है। कृप्या करके मुझे बताएं कि ये कैसे हो सकता है? हमारी पूरी दुनिया में सबसे पसंद की जगह राजस्थान है। हम आपके मंदिर आना चाहते हैं पूजा के लिए, लेकिन पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें हो जाएं पूजा के बाद।'
सलमान-सोमी
आपके फायदे की ही बात है- सोमी
सोमी यही नहीं रुकीं और उन्होंने सीधा बिश्नोई का नंबर मांगा। उन्होंने लिखा, 'यकीन मानिए कि ये आपके फायदे की ही बात है। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा एहसान होगा आपका। शुक्रिया।'
बता दें कि कुछ सालों तक एक-दूजे को डेट करने के बाद साल 1999 में सलमान और सोमी का ब्रेकअप हो गया है।
इसके बाद अभिनेत्री अमेरिका में रहने लगीं और वह तब से वहीं हैं। सोमी इंस्टाग्राम के जरिए अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती हैं।