ये है सलमान खान की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रहा था ऐसा हाल
सलमान खान हिंदी सिनेमा के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद सलमान ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं, जिनमें 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं', 'करण अर्जुन', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'कुछ कुछ होता है', 'हम दिल दे चुके सनम' और अन्य शामिल हैं, लेकिन क्या आप सलमान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम जानते हैं?
प्रीति जिंटा ने क्यों ठुकराया इस फिल्म का प्रस्ताव?
सलमान की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम 'मैरीडोल्ड' है, जो साल 2007 में रिलीज हुई थी और विलार्ड कैरोल ने इसका निर्देशन किया था। इस फिल्म में सलमान की जोड़ी अमेरिकी अभिनेत्री अली लार्टर के साथ बनी थी। 'मैरीगोल्ड लेक्सटन' का किरदार निभाने के लिए लार्टर से पहले निर्माताओं ने अभिनेत्री प्रीति जिंटा से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया। कहा जाता है कि उस वक्त प्रीति के पास 4-5 फिल्में पहले से थीं।
19 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी ये फिल्म
'मैरीडोल्ड' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 2.29 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का बजट 19 करोड़ रुपये बताया जाता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म का इतना नकारात्मक प्रभाव पड़ा कि निर्देशक विलार्ड ने इसके बाद फिर कभी कोई फिल्म नहीं बनाई और सिनेमा छोड़ दिया। इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी थी। बता दें कि 'मैरीडोल्ड' को आप OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।