
सलमान खान ने अपनी भांजी के साथ जन्मदिन पर काटा रंग-बिरंगा केक, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। बीते दिन अभिनेता ने पूरे परिवार के साथ बहन अर्पिता खान के घर में अपने जन्मदिन का जश्न मनाया।
इस पार्टी में अरबाज खान, सोहेल खान, संगीता बिजलानी, साजिद नाडियाडवाला, बॉबी देओल, यूलिया वंतूर और अन्य सितारे शामिल हुए थे।
सोशल मीडिया पर सलमान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी भांजी आयत के साथ केक काटती नजर आ रहे है।
जश्न
साजिद खान ने साझा किया वीडियो
सामने आए वीडियो में सलमान बहनोई आयुष शर्मा और भांजी आयत के बराबर में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में केक काट रहे हैं।
यह वीडियो साजिद खान ने साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'बड़े भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। साथ ही प्यारी सी एंजल आयत को भी शुभकामनाएं। बहुत सारा प्यार और आशिर्वाद। भाई आपको भी बहुत सारा प्यार।'
दरअसल, आयुष और अर्पिता की बेटी आयत का जन्मदिन भी 27 दिसंबर को होता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#SalmanKhan & niece #AyatSharma cutting cake.!! 🎂🔥#HappyBirthdaySalmanKhan #Bhaikabirthday #SalmanKhanBirthday#Sikandar #SikandarEid2025 pic.twitter.com/OJsZ1Vet7M
— Salman Khan Fan Club (@BSKFanClub) December 27, 2024