
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग 18 जून से होगी शुरू, जानिए क्या हैं तैयारियां
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से सलमान खान अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
अब खबर है कि सलमान और रश्मिका 18 जून, 2024 से 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा, जिसमें एक भव्य एयर-एक्शन सीक्वेंस फिल्माया जाएगा।
सिकंदर
'सिकंदर' को मिला खलनायक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के एक स्टूडियो में भव्य सेट तैयार हो गया है, जिसमें सलमान और रश्मिका फिल्म का प्रोमो शूट करेंगे। इसके बाद एयर-एक्शन सीक्वेंस फिल्माया जाएगा।
एआर मुरुगादॉस इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
खबरों के मुताबिक, 'बाहुबली' में 'कटप्पा' का किरदार निभाने वाले सत्यराज फिल्म में सलमान को टक्कर देते दिखेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
SALMAN KHAN - RASHMIKA MANDANNA: ‘SIKANDAR’ SHOOT TO COMMENCE ON 18 JUNE… EID 2025 RELEASE… #Sikandar - starring #SalmanKhan and #RashmikaMandanna - will kickstart its first shooting schedule from 18 June 2024 in #Mumbai… A massive air-action sequence will be filmed.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2024
Directed… pic.twitter.com/0Luqk2M6T2