
सलमान खान की 'राधे' का ट्रेलर हुआ जारी, 13 मई को रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
सलमान खान हाल के दिनों में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
बीते बुधवार को जानकारी सामने आई थी कि सलमान की यह फिल्म ईद के मौके पर 13 मई को OTT प्लेटफॉर्म और सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
आज फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म के जारी किए गए ट्रेलर में सलमान अपने पुराने अंदाज में दिखे हैं। ट्रेलर में जबदस्त एक्शन देखने को मिला है।
ट्रेलर
मुंबई में बढ़ते क्राइम की घटना से होती है ट्रेलर की शुरुआत
सलमान की प्रोडक्शन कंपनी 'सलमान खान फिल्म्स' ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।
सलमान खान फिल्म्स ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'आपके मोस्ट वॉन्टेड भाई की मोस्ट वॉन्टेड फिल्म का मोस्ट वॉन्टेड ट्रेलर प्रस्तुत है। 'राधे' इस ईद को रिलीज होगी।'
दो मिनट 51 सेकेंड के फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत मुंबई शहर में बढ़ते क्राइम की घटना से होती है। इसमें सलमान भरपूर एक्शन में नजर आते हैं।
सूचना
ट्रेलर में देखने को मिला एक्शन और रोमांस का मिश्रण
फिल्म के जारी हुए ट्रेलर में रणदीप हुड्डा की झलक देखने को मिलती है। उन्हें शहर में बढ़ते क्राइम का जिम्मेदार माना जाता है।
इस क्राइम को ही खत्म करने के लिए स्पेशल पुलिस ऑफिसर राधे (सलमान) को बुलाया जाता है। इसके बाद ट्रेलर में सलमान की एंट्री होती है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में सलमान और रणदीप के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलगी। ट्रेलर में सलमान दिशा पटानी के साथ रोमांस करते दिखे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
Your Most wanted bhai ki Most Wanted Film ka Most Wanted Trailer!
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) April 22, 2021
Presenting #RadheTrailer
Releasing this Eid!https://t.co/bSHgHTEe4D@BeingSalmanKhan @bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany
सूचना
सिनेमाघरों के साथ-साथ ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ ZEE5 पर रिलीज होगी।
ZEE5 इंडिया के व्यवसायी अधिकारी मनीष कालरा ने कहा, "हम लोगों के लिए भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ZEE5 पर 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' लाने को लेकर रोमांचित हैं। बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि ZEE5 के माध्यम से यह फिल्म प्रत्येक स्क्रीन तक पहुंचने में सफल होगी।"
उन्होंने आगे कहा कि वे 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनाने के लिए उत्साहित हैं।
जानकारी
फिल्म का हिस्सा हैं ये कलाकार
सलमान ने हाल में फिल्म 'राधे' का पोस्टर जारी करके ऐलान किया था कि वह ईद के मौके पर ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगे।
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में दिशा, रणदीप और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। दिशा फिल्म में जैकी की बहन का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस एक आइटम नंबर पर थिरकती दिखेंगी। फिल्म के प्रोडक्शन का काम सोहेल खान, सलमान और अतुल अग्निहोत्री ने मिलकर किया है।