भाईजान ने दिखाई दरियादिली, 'दबंग' के अपने इस को-स्टार का उठाया इलाज का खर्चा
सलमान खान हमेशा से ही अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं और इस बात में भी कोई शक नहीं है। सलमान की एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन' जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती है। सलमान खुद भी कई बार जरूरतमंदों के लिए आगे आए हैं। अब सलमान ने फिर एक बार दरियादिली दिखाई है। उन्होंने 'दबंग' के अपने को-स्टार की मदद की है। दाधि पांडेय के इलाज का खर्चा सलमान ने उठाया।
दो महीने पहले दाधि को आया था हार्ट अटैक
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, 'दबंग' के एक जूनियर आर्टिस्ट दाधि को लगभग दो महीने पहले हार्ट अटैक आया था। याद दिला दें कि दाधि, 'दबंग' में पुलिसवाले (पिचकारी यादव) के किरदार में दिखाई दिए थे। तबियत खराब होने के बाद दाधि को अस्पताल में एडमिट किया गया था। बाद में दाधि को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था जहां उन्हें कई दिनों तक ICU में रखा गया था।
सलमान ने उठाया दाधि के इलाज का खर्चा
ऐसे में सलमान दाधि की मदद केे लिए आगे आए और उन्होंने दूसरे अस्पताल का पूरा खर्चा उठाया। मिली जानकारी के मुताबिक, दाधि इस समय अपनी बीमारी से उभर रहे हैं। फिलहाल डॉक्टर्स ने दाधि को बेड रेस्ट की सलाह दी है। वहीं, दाधि का कहना है कि वह अभी सलमान से मिले नहीं हैं और ना ही उनसे इस बारे में बात की हैं। दाधि ने सलमाने को धन्यवाद भी दिया।
सलमान के लिए जितना कहूं उतना कम- दाधि
'दबंग' अभिनेता दाधि ने कहा, "सलमान बहुत ही ज्यादा दरियादिल इंसान हैं। जितना भी कहूं उनके लिए उतना कम है।" अभिनेता ने आगे कहा, "सलमान बहुत महान व्यक्ति हैं।"
दाधि का इंस्टा्ग्राम पोस्ट
आजाद के इलाज में भी सलमान ने की थी मदद
इसके पहले सलमान दिवंगत अभिनेता कवि कुमार आजाद की मदद के लिए भी आगे आए थे। सलमान ने आजाद के इलाज के खर्चे में मदद की थी। इलाज के साथ-साथ आजाद की बेरिएट्रिक सर्जरी में भी सलमान ने मदद की थी। आजाद का पिछले साल 9 जुलाई को निधन हो गया था। मालूम हो कि आजाद, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हाथी के किरदार में दिखाई दिए थे।
20 दिसंबर को रिलीज़ होगी फिल्म
'दबंग 3' की बात करें तो इससे महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर डेब्यू करने वाली हैं। सलमान-साई के अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा और कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी अहम किरदार में होंगे। फिल्म, 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें चुलबुल के पुलिस में आने से पहले के सफर को दिखाया जाएगा। फ्लैशबैक में चुलबुल को एक गुंडे के रूप में दिखाया जाएगा। चुलबुल के पुलिस में आने के पीछे की कहानी इसमें दिखेगी।
'दबंग 3' की शूटिंग हो चुकी है शुरू
वहीं, 'दबंग' की बात करें तो इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। 'दबंग 3' को प्रभूदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं और सलमान और अरबाज खान इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा था, "मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं, इसे बनाने के दौरान बहुत मजा आ रहा है। लोगों को इससे बहुत उम्मीदें हैं, यह बहुत अच्छी बात है।"