
जानें अपनी किस फिल्म को सलमान खान ने बताया ईद पर रिलीज़ करने की गलती
क्या है खबर?
बॉलीवुड के भाईजान, सलमान खान लगभग 20 साल बाद संजय लीला भंसाली के सथ 'इंशाअल्लाह' करने जा रहे हैं।
फिल्म में सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट दिखाई देंगी।
इसके पहले साल 2017 में सलमान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' रिलीज़ हुई थी।
सलमान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई थी।
अब लगभग दो साल बाद सलमान ने खुद फिल्म हि़ट नहीं हो पाने का कारण बताया है।
कारण
सलमान ने फिल्म के फ्लॉप का बताया कारण
सलमान अपने प्रोड्क्शन हाउस में बनीं फिल्म 'नोटबुक' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।
'नोटबुक' से सलमान, प्रनूतन बहल और ज़हीर इकबाल को लॉन्च कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि ईद पर 'ट्यूबलाइट' को रिलीज़ किए जाना इसके असफल होने का सबसे बड़ा कारण था।
सलमान के मुताबिक, त्योहार पर लोग इंजॉय करने के मूड में होते हैं ना कि दुखी होने के लिए।
जानकारी
कबीर खान ने डायरेक्ट की थी 'ट्यूबलाइट'
बता दें कि साल 2017 में आई फिल्म 'ट्यूबलाइट' में सलमान के अलावा सोहेल खान और ओम पुरी भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने भारत में लगभग 160 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था।
वर्क फ्रंट
ईद पर रिलीज़ होगी सलमान की 'भारत'
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस समय अपनी अगली फिल्म 'भारत' के पोस्ट प्रॉडक्शन में बिजी हैं।
इस फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू व सुनील ग्रोवर अहम भूमिका में दिखेंगे।
फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है। अली इससे पहले कैटरीना-सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है।