Page Loader
सलमान खान की भांजी अलीजेह की पहली फिल्म 'फर्रे' HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक 
सलमान खान की भांजी अलीजेह की पहली फिल्म 'फर्रे' हुई ऑनलाइन लीक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

सलमान खान की भांजी अलीजेह की पहली फिल्म 'फर्रे' HD प्रिंट में ऑनलाइन लीक 

Nov 24, 2023
10:27 am

क्या है खबर?

सिनेमाघरों में इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' लगी हुई है, जो 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। अब टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सामना भाईजान के ही प्रोडक्शन हाउस 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बनी फिल्म 'फर्रे' से होगा। यह फिल्म आज (24 नवंबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन अब खबर है कि 'फर्रे' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।

ऑनलाइन लीक

क्या कमाई पर पड़ेगा असर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'फर्रे' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। बॉक्स ऑफिस पर 'फर्रे' का सीधा सामना विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' और खुशाली कुमार की 'स्टारफिश' से होगा, जिसकी कहानी बीना नायक की चर्चित किताब 'स्टारफिश पिकल' पर आधारित है।

फर्रे

सलमान की भांजी ने रखा बॉलीवुड में कदम 

'फर्रे' के जरिए सलमान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने बॉलीवुड में कदम रखा है। वह भाईजान की बड़ी बहन अलवीरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। उनके पापा अतुल का नाम भी हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेताओं में शुमार है। अलीजेह हमेशा से ही एक अभिनेत्री बनने का सपना देखती आई हैं। 'फर्रे' में सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और रोनित बोस रॉय भी नजर आएंगे। इसका निर्देशन सौमेन्द्र पाढ़ी द्वारा किया गया है।