लॉकडाउन के बावजूद सलमान खान ने फैंस को दी ईदी, रिलीज किया 'भाई भाई'
क्या है खबर?
कई सालों से सलमान खान अपने फैंस को ईद पर अपनी फिल्मों के रूप में ईदी देते आ रहे हैं।
इस बार कोरोना वायरस के कारण फिल्मों की शूटिंग और रिलीज रोक दी गई है।
इन्हीं में से सलमान की 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड' भी थी। जो इस साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।
हालांकि, दबंग खान ने इस मुश्किल वक्त में भी फैंस को निराश न करते हुए उनके लिए गाना 'भाई भाई' रिलीज किया है।
ईदी
इसलिए ईद पर रिलीज किया गाना
इस गाने पर बात करते हुए सलमान ने कहा, "पहले तो सभी को ईद मुबारक। इस साल हम सभी को इस महामारी से निपटने के लिए शक्ति मिले।"
उन्होंने आगे कहा, "इस साल ईद पर हम कोई फिल्म रिलीज नहीं कर पाए। इसलिए मैंने अपने चाहने वालों के लिए यह गाना तैयार किया है।"
सलमान ने कहा, "हमने इस गाने को भाई भाई नाम दिया है। क्योंकि इसमें भाईचारे और एकता की भावना पेश की गई है।"
बयान
गाने की रिलीज के लिए नहीं हो सकता ईद से बेहतर दिन
सलमान ने आगे कहा, "इस गाने को रिलीज करने के लिए ईद से अच्छा दिन कोई नहीं हो सकता था। क्योंकि यह त्योहार लोगों को करीब लाता है। मुझे उम्मीद है लोग इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना इसे बनाते हुए मैंने आनंद लिया।"
गाना
बिना क्रू मेंबर्स के तैयार किया गाना
इस संकट के वक्त में भी सलमान ने पनवेल में अपने फार्महाउस पर कम संसाधनों और न के बराबर क्रू के साथ 'भाई भाई' गाना तैयार किया। क्योंकि वह ईद पर अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहते थे।
सलमान ने यह गाना सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैंने आप सबके लिए कुछ बनाया है। देख के बताना कैसा लगा। आप सबको ईद मुबारक।'
गाना
लॉकडाउन में सलमान ने रिलीज किया तीसरा गाना
लॉकडाउन में जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री घर में बंद हैं। वहीं इस मुश्किल समय में भी सलमान ने अपना अपना तीसरा गाना 'भाई भाई' रिलीज कर दिया है।
इससे पहले वह 'करोना प्यार' और 'तेरे बिना' गाने भी रिलीज कर चुके हैं। इन तीनों में ही सलमान ने ही आवाज दी है।
अब उनका यह नया गाना सुनकर आपका मूड भी बिल्कुल ताजा हो जाएगा।
इस मुश्किल समय में सलमान के फैंस के लिए इससे बेहतर तोहफा नहीं हो सकता।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म में नजर आने वाले हैं सलमान
सलमान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो काफी वक्त से वह प्रभूदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस फिल्म फिल्म की शूटिंग भी लॉकडाउन के कारण रुक गई है। हालात सामान्य होते ही इस पर फिर से काम शुरु होगा।
इसके अलावा उन्हें जल्द ही 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी देखा जाएगा। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।