
सलमान खान अब लाएंगे अपनी 10 साल पहले 10 गुना ज्यादा कमाने वाली फिल्म का सीक्वल
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी है।
न तो दर्शकों ने फिल्म को सराहा और ना ही समीक्षकों से इसे हरी झंडी मिली और तो और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का हाल-बेहाल है।
इसी के साथ सलमान का 1,000 करोड़ी फिल्म देने का सपना फिर टूट गया है। अब अपना करियर पटरी पर लाने के लिए वह अपनी सबसे कमाऊ फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारी में जुट गए हैं।
सीक्वल
आएगा 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल
ईद पर आई 'सिकंदर' का अब बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म होता दिख रहा है। इस फिल्म ने फैंस के साथ-साथ सलमान का भी दिल तोड़ दिया है, लेकिन लगता है कि अब भाईजान अपने फैंस की बातों पर गौर कर रहे हैं। सलमान अब 'बजरंगी भाईजान 2' लेकर आ रहे हैं।
उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साल 2015 में आई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ही है, जो 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी और 918 करोड़ रुपये कमाए।
रिपोर्ट
फिर साथ आएगी विजयेंद्र, सलमान और कबीर खान की तिकड़ी
पिंकविला के मुताबिक, 'बजरंगी भाईजान 2' पर काम शुरू हो गया है। सलमान ने कुछ दिन पहले इस फिल्म के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है। वह एक आइडिया लेकर आए हैं। यह चर्चा जोरों पर है कि ये 'बजरंगी भाईजान 2' हो सकती है।
काफी हद तक ये संभावना है कि विजयेंद्र प्रसाद, निर्देशक कबीर खान और सलमान फिर साथ आ सकते हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है।
इंतजार
फैंस को भी 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल का इंतजार
सलमान के प्रशंसक लंबे समय से 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी देखने के बाद दर्शकों की आंखें नम हो गईं थीं और सलमान ने अपनी सादगी से लोगों का दिल जीत लिया था।
हाल ही में जब प्रशंसकों ने 'सिकंदर' देखी तो दुखी होकर उन्होंने सलमान को 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' जैसी फिल्में बनाने की सलाह दी।
सलमान को भी पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म उनका करियर पटरी पर लाएगी।
कहानी
क्या थी 'बजरंगी भाईजान' की कहानी?
सलमान ने यूं तो 'टाइगर जिंदा है' से लेकर 'सुल्तान' और 'किक' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान ने दुनियाभर में सफलता का डंका पीटा। इसने न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशें में भी छप्परफाड़ कमाई की थी।
फिल्म की कहानी पवन (सलमान) और मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) की है। पवन बजरंगबली का परमभक्त है, जो अपनी मां से बिछड़ गई पाकिस्तान से आई मुन्नी को वापस उसके घर भेजने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा देता है।