Page Loader
विक्की कौशल के मुरीद हुए लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद, बनाया उन्हें इस ऐतिहासिक किरदार का दावेदार
विक्की कौशल के फैन हुए 'बाहुबली' के लेखक विजयेंद्र प्रसाद

विक्की कौशल के मुरीद हुए लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद, बनाया उन्हें इस ऐतिहासिक किरदार का दावेदार

Feb 23, 2025
02:34 pm

क्या है खबर?

इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों न, उनकी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई जाे कर रही है। उधर खुद विक्की भी अपने शानदार अभिनय के लिए खूब वाहवाही लूट रहे हैं। उन्हें अभिनय ने भारतीय सिनेमा के मशहूर लेखक और एसएस राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद का ध्यान भी खींचा है। वह विक्की से इतने प्रभावित हैं कि उन्हें महाराणा प्रताप का किरदार सौंपने की तैयारी में हैं।

बयान

महाराणा प्रताप का किरदार बखूबी जीवंत कर सकते हैं विक्की

मिड डे से हालिया बातचीत में वी विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, "विक्की कौशल 'छावा' में कमाल लगे, जबकि ऋतिक रोशन, प्रभास और रणबीर कपूर महाराणा प्रताप की भूमिका के लिए बहुत अच्छे हैं, लेकिन 'छावा' के बाद विक्की भी अब इस फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। विक्की, महाराणा प्रताप की भूमिका के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। वह लंबे हैं और मजबूत कद-काठी वाले हैं, जो प्रभावशाली ढंग से हथियारों को पकड़ने और संभालने में सक्षम हैं।"

किरदार

विजयेंद्र की फिल्म में डबल रोल में दिखेगा हीरो

विजयेंद्र, महाराणा प्रताप की कहानी पर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी इस पीरियड ड्रामा फिल्म का हीरो डबल रोल में होगा। एक किरदार महाराणा प्रताप का और दूसरा उनके वंशज का। विजयेंद्र इसके जरिए राजा की बहादुरी और ईमानदारी दुनिया के सामने लाना चाहते हैं। वह कहते हैं, "कभी-कभार हमारी फिल्में हमारे योद्धाओं को घटिया तरीके से चित्रित करती हैं। वे उनकी महिमा नहीं दिखातीं, लेकिन 'छावा' के साथ एक अच्छा प्रयास किया गया है।

लोकप्रियता

कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं विजयेंद्र

विजयेंद्र प्रसाद एक ऐसे स्क्रीन राइटर हैं, जिन्होंने 500 करोड़ से लेकर 1,100 करोड़ तक की कमाई करने वाली फिल्मों की कहानी लिखी है। उन्होंने सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के साथ-साथ 'RRR', 'बाहुबली-द बिगनिंग' और 'बाहुबली- द कन्क्लूजन' कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' और 'थलाइवी' के अलावा अक्षय कुमार की 'राउडी राठौर' समेत कई सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिखी। विजयेंद्र को नंदी समेत कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

आगामी फिल्म

फिल्म 'सीता: द इनकार्नेशन' के लेखक भी हैं विजयेंद्र

विजयेंद्र ने ही फिल्म 'सीता- द इनकार्नेशन' की कहानी लिखी है, जिसकी लीड हीरोइन कंगना रनौत हैं। इस फिल्म में वह माता सीता की भूमिका निभाने वाली हैं। 'सीता: द इनकार्नेशन' का निर्देशन आलौकिक देसाई कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी। यह एक भव्य और बड़े बजट की फिल्म है, जिसमें VFX का भारी इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म को विश्वस्तरीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।